बिलासपुर

इंटरनेट की वर्चुअल दुनिया दिखा रही क्राइम के नए रास्ते, थोड़ी सी मेहनत और बहुत सारा पैसा….आसानी से लोग बन रहे शिकार….हो जाएँ सतर्क आपकी जरा सी चूक पहुँचा सकती है नुकसान

रमेश राजपूत

बिलासपुर– इंटरनेट की वर्चुअल दुनिया कामों को आसान तो बनाती ही है, साथ ही दुनिया को एक बिंदु में समेट भी सकती है, लेकिन इसके एक गलत इस्तेमाल से बड़ा नुकसान भी हो सकता है। आधुनिकता के इस दौर में लगभग सभी इस जादुई जाल में फंस चुके है, जिसके बिना अब कोई भी काम सरलता से नही किया जा सकता, लिहाज़ा इस जादुई जाल से सभी वर्ग के लोग जुड़ चुके है। लेकिन इन्ही यूजर्स में कुछ शातिर अपराधी भी है, जो हैकिंग के नए रास्तों से आप पर नजर रखे हुए है और आपको नुकसान पहुँचा सकते है। ज्यादातर मामलों में यह नुकसान आर्थिक से प्रभावित करने वाला रहा है, इसलिए इंटरनेट का इस्तेमाल अब और ज्यादा सतर्क होकर करने की जरूरत है। क्योंकि बिलासपुर पुलिस ने एक ऐसे ही हैकर्स की टीम को धर दबोचा है, जो इंटरनेट के अन्तराष्ट्रीय डाटा हैक कर साइबर क्राइम को अंजाम दे रहे थे। पुलिस के हाथ लगे तीनों शातिर नाबालिग है, जो छोटी उम्र से ही इंटरनेट की दुनिया में गोते लगाने लगे थे और इस उम्र तक पहुँचते- पहुँचते साइबर क्राइम के अपराधी बन बैठे। बिलासपुर एडिशनल एसपी ओ पी शर्मा ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शहर में कुछ शातिर हैकर्स द्वारा इंटरनेट का गलत इस्तेमाल कर साइबर क्राइम को अंजाम दे रहे थे, जो अंतराष्ट्रीय डाटा हैक कर क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर महंगे मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की खरीदी कर बेचा करते थे, वही सोशल साइट्स पर फेक आईडी का उपयोग कर ब्लैकमेलिंग, ठगी और कैश रकम की वसूली करते थे। बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर साइबर सेल की टीम ने पहले तो इन अपराधियों की गतिविधियों पर नज़र रखना शुरू किया फिर उनके क्राइम को पकड़ लिया। जैसे ही उनके कारनामों की जानकारी की पुष्टि हुई पुलिस ने तीनों नाबालिग हैकर्स को अपने कब्जे में ले लिया, जिनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने हैरान करने वाले वाकिये बताए, पुलिस के अनुसार तीनो हैकर्स अंतराष्ट्रीय केडिट कार्ड सर्वर को हैक कर डाटा चुराते थे, फिर उनसे ऑनलाइन शॉपिंग कर महंगे सामान खरीदते थे, जिसे यहाँ बेचकर कैश रक़म हासिल करते थे और आपस मे बांट लेते थे।

वही सोशल साइट्स पर फेक आईडी बनाकर लोगों को अपने झांसे में लेते थे और ब्लैकमेलिंग कर पैसे वसूल करते थे, इसके अलावा ऑनलाइन फ्राड और चीटिंग करना उनके लिए आम हो चुका था। पुलिस ने तीनों आरोपियों से 25 नग से अधिक आईफोन , 2 नग लैपटॉप , 1 नग आईपैड , 2 नग आईवाच , फर्जी सिम कार्ड एवं एक कार जप्त को जब्त किया है और इस हाईटेक साइबर क्राइम को पकड़ा है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय...