जांजगीर चाँपा

छात्र का रास्ता रोककर लूट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार…कब्जे से लूट की रकम बरामद

रमेश राजपूत

जांजगीर चाम्पा – बीती शाम अपने हॉस्टल लौट रहे छात्र से 2 आरोपियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी साहिल प्रधान निवासी हनुमंता थाना बाराद्वार वर्तमान में छात्रावास जांजगीर में रहता है जिसने रिपोर्ट दर्ज कराई की बीती रात 08.00 बजे मोहित नेत्रालय से वापस अपने हास्टल जा रहा था तभी बड़े नहर रोड में राकेश चौरसिया और अखील गढेवाल खड़े थे जो प्रार्थी का रास्ता रोककर पैसों की मांग करने लगे प्रार्थी के द्वारा माना किया गया तो इसके साथ मारपीट कर उसके जेब से 1050/रू लूट कर ले गए है, रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध थाना जांजगीर में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान पता चला कि दोनो आरोपी चर्च जांजगीर के पास भागने के फिराक में है, सूचना पर तत्काल जांजगीर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर प्रार्थी से 1050/ रूपए को लूट करना जुर्म स्वीकार किये आरोपियों के कथन के आधार पर लूट की रकम 1050/रू को बरामद किया गया है। आरोपी राकेश चौरसिया उम्र 23 वर्ष और अखिल गढ़ेवाल उम्र 19 वर्ष दोनो निवासी भाटापारा जांजगीर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया हैं।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अशोक वैष्णो, सहायक उप निरी उमेंद मिश्र, प्रधान आरक्षक जितेंद्र परिहार व अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ...