क्राइम बिलासपुर

शहर में अज्ञात शरारती तत्वों का तांडव…सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में कई वाहनों में आगजनी,

रमेश राजपूत

बिलासपुर – शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कश्यप कॉलोनी में रविवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने उत्पात मचाते हुए कई वाहनों में आगजनी और तोड़फोड़ कर दी। इस घटना में एक एस-क्रॉस कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई, जबकि अन्य वाहनों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार घटना आरएस कुंज कश्यप कॉलोनी की गली नंबर-04 की है। पीड़ित पवन नेवदानी, जो कपड़ों के होलसेल व्यापारी हैं, ने बताया कि उन्होंने अपनी भूरी रंग की एस-क्रॉस कार क्रमांक CG-10 AM 9998 को घर के सामने मैदान में पार्क की थी। रात करीब 10 बजे तक कार वहीं खड़ी थी। लेकिन तड़के करीब 3:30 बजे एक स्थानीय व्यक्ति ने उन्हें सूचना दी कि उनकी कार में किसी ने आग लगा दी है। घबराकर जब वे बाहर पहुंचे तो देखा कि कार जल रही थी। उन्होंने अपने परिवार के साथ मिलकर आग बुझाने की कोशिश की और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी। लेकिन जब तक दमकल पहुंचती, कार पूरी तरह जल चुकी थी। इसी दौरान, मोहल्ले में और भी वाहन क्षतिग्रस्त मिले। पड़ोसी सुरेश देवांगन के चार चक्का ठेले, तेजस्विनी शुक्ला की एक्टिवा और विनय रजक के ऑटो में भी तोड़फोड़ और आगजनी की गई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 324(5)-BNS और 326(f)-BNS के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिसमे आरोपियों के संबंध में अहम सुराग मिले है। स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद से डर और आक्रोश है। निवासियों ने पुलिस से दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

error: Content is protected !!
Letest
ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला सहकारी समितियों में विधायक प्रतिनिधि किये गए नियुक्त...मदन कहरा को मिली रतनपुर सेवा सहकारी समिति की ... रतनपुर: अवैध धान खरीदी-बिक्री पर 150 कट्टी धान सहित माजदा वाहन जब्त...पुलिस ने की नाकेबंदी चार दिनों से लापता ग्रामीण की चांपी जलाशय में तैरती मिली लाश…. डूबने से मौत की आशंका, सेप्टिक टैंक निर्माण के दौरान हादसा....मिट्टी धंसने से राजमिस्त्री गंभीर रूप से घायल