
रमेश राजपूत
बिलासपुर – न्यायधानी के सरकंडा थाना क्षेत्र से बेहद ही हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसमें एक 5 वर्षीय मासूम बच्ची की संदिग्ध लाश निर्माणाधीन कालोनी के एक घर के छत पर मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया है और पुलिस फोरेंसिक जांच टीम के साथ मौके पर पहुँच गई है। मिली जानकारी के अनुसार सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वर्णिम ईरा कालोनी का निर्माण हो रहा है, जहाँ बड़ी संख्या में मजदूर काम कर रहे है, इन्ही में से एक मजदूर परिवार की 5 वर्षीय मासूम बच्ची बीती शाम 6 बजे से लापता थी, जिसकी तलाश परिजन कर रहे थे, इसी बीच आज सुबह बच्ची की लाश एक निर्माणाधीन घर के छत पर संदिग्ध हालत में मिली है, जिसकी जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना पर सरकंडा पुलिस फोरेंसिक जांच टीम एवं डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुँच गई है।
दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका…
मामले में दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है, वही बच्ची के सिर में गंभीर चोट के निशान भी मिले है, फ़िलहाल घटना को लेकर सीएसपी सिद्धार्थ बघेल ने बताया कि प्रारम्भिक जांच शुरु कर दी गई है, वही शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे।