
रमेश राजपूत
बिलासपुर– सकरी थाना क्षेत्र में बजरंग पारा निवासी राजू श्रीवास सीआरपीएफ में सिपाही के पद पर कार्यरत है, जो अभी अन्य जिले में पदस्थ है, वर्तमान में वह छुट्टी में घर आया हुआ था, जिसने अज्ञात कारणों से जहर का सेवन कर लिया है, घर मे जवान की हालत बिगड़ते ही हड़बड़ाए परिजनों ने मदद के लिए डायल 112 को सूचना दी, जिनके द्वारा सिपाही को अस्पताल पहुँचाया गया है, जहाँ उसका उपचार जारी है।