
भुवनेश्वर बंजारे
रतनपुर – रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात एक एक्सीडेंट का मामला सामने आया है। जहां ट्रक चालक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है। ओवर स्पीड में चल रहे ट्रक के एक एक ब्रेक मारने के कारण पीछे से आ रही ट्रक उक्त ट्रक में जा भिड़ी। मामले में मिली जानकारी के अनुसार ज्योति नगर दीपिका निवासी रामजी सिंह गुरुवार को ट्रक क्रमांक CG 12 S 3563 में माल भरकर रायपुर जा रहा था। जो 27 अक्टूबर कि रात करीब 2 बजे रतनपुर के तिराहा पहुंचा ही था।

कि ट्रक क्र. CG 07 CN 8153 के चालक ने ओवर टेक करते हुए रामजी सिंह के ट्रक के ठीक सामने ब्रेक लगा कर रोक दिया। जब तक रामजी सिंह कुछ कर पता तब तक ट्रक क्रमांक CG 12 S 3563 दूसरे ट्रक के सामने जा भिड़ी थी। जिससे मौके पर ही रामजी सिंह मौत हो गई। इधर मामले में सूचना पाकर मृतक के परिजन रतनपुर पहुंचे।

जहां ट्रक क्र. CG 07 CN 8153 के चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। वही मामले में रतनपुर पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।