
रमेश राजपूत

बिलासपुर – सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मंझवा पारा निवासी पीड़िता राजेश्वरी जोगी ने 5 दिसम्बर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि चना आलू उर्फ सूरज कोसले द्वारा उनके भतीजे से मारपीट की गई थी, जैसे ही पीड़िता अपने पति के साथ घर पहुँची थी , तभी आरोपी चना आलू उर्फ सूरज कोसले अपने साथ चीनी उर्फ प्रफुल्ल डाहिरे के साथ उनके घर पहुँच गया और मेरे खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराए हो बोलकर मारपीट, गाली गलौच करने लगा। इसी बीच अन्य लोगों ने बीच बचाव कर दंपत्ति को बचाया था, जिन्होंने फिर इसकी शिकायत थाने में की मामले में पुलिस ने इसे महिला संबंधी जघन्य अपराध मानते हुए दोनों आदतन अपराधियों की तलाश में जुट गई थी, जिन्हें शनिवार को सफलता मिली और दोनों आरोपी गिरफ्तार हुए। पुलिस विभिन्न धाराओं के तहत दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।