
उदय सिंह
मस्तुरी – थाना क्षेत्र के ग्राम एरमसाही में विद्युत पोल से बिजली के तार चोरी होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, जयरामनगर में पदस्थ तकनीशियन सुमंत कुमार ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना 18 फरवरी 2025 की रात करीब 9 बजे से सुबह 5 बजे के बीच की है, जब अज्ञात चोरों ने विद्युत कंपनी के 10 पोल से करीब 500 मीटर लंबा तार चोरी कर लिया। इस चोरी से कंपनी को लगभग 1.30 लाख रुपये की आर्थिक हानि हुई है। घटना की सूचना मिलने पर कनिष्ठ अभियंता, जयरामनगर वितरण केंद्र ने थाना मस्तुरी में लिखित शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और अज्ञात चोरों की तलाश जारी है।