
रमेश राजपूत
बिलासपुर – सरकण्डा थाना क्षेत्र के चिंगराजपारा में फूफेरे भाई ने अपने ममेरे भाई को आपसी विवाद के कारण पत्थर से मार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुँच कर मर्ग कायम कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक चिंगराजपारा सूर्या चौक में प्रकाश ठाकुर उर्फ कोंदा को उसी के ममेरे भाई प्रदीप सिंह ठाकुर उर्फ रवि ने पत्थर से सर में मार कर हत्या कर दी है। दोनों ममेरे-फुफेरे भाइयों में आपसी लड़ाई में फूफेरे भाई ने अपने ही ममेरे भाई की हत्या कर दी है। सीएसपी स्नेहिल साहू ने बताया कि हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था।
जिसके बाद सरकण्डा पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी थी, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।