बिलासपुर

शिक्षा विभाग :- अनुकम्पा नियुक्ति के पूर्व दावेदारो को लेकर मंगाई जा रही दावा आपत्ति…7 दिवस के भीतर कर सकते है आवेदन

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – गत वर्षो में शिक्षा विभाग में हुए अनुकम्पा नियुक्ति के मामले में गड़बड़ी के मद्देनजर नई नियुक्ति के पूर्व दावा-आपत्ति मंगाई जा रही है। इसी कड़ी में जिला शिक्षा अधिकारी डीके कौशिक ने 6 आवेदनों के लिए आमजनता से दावा आपत्ति मंगाई है। डीईओ ने बताया कि मस्तूरी विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मस्तूरी में सहायक ग्रेड 3 के पद पर कार्यरत स्व. प्रकाश चंद यादव के आश्रित परिवार की सूची में से दिलेससरी बाई यादव, तखतपुर के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिंघनपुरी में प्रधानपाठक पद पर कार्यरत स्व. रमाशंकर शर्मा के आश्रित परिवार से वैशाली शर्मा, शासकीय प्राथमिक शाला जुनवानी में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत दिवंगत स्व. रामकुमार राठौर के परिवार से उनके पुत्र अमरदीप सिंह राठौर, बिल्हा के शासकीय प्राथमिक शाला डड़हा में प्रधानपाठक पद पर कार्यरत स्व. सुरेश कुमार व्यास के आश्रित परिवार से ममता शर्मा, मस्तूरी के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पचपेड़ी में कार्यरत दिवंगत स्व. मनोज कुमार भारद्वाज के आश्रित परिवार में से एम.लिंकन भारद्वाज एवं कोटा ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला डोंगरीपारा में प्रधानपाठक पद पर कार्यरत स्व. मनाराम सिदार के आश्रित परिवार के सदस्य में से उनके पुत्र राजेश कुमार सिदार ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए आवेदन दिया है। उक्त मामलों में डीईओ ने अपिल की है कि यदि दिवंगत शासकीय सेवकों के आश्रित परिवारों में यदि कोई सदस्य राज्य अथवा केन्द्र की शासकीय सेवा में कार्यरत होने की सूचना है, तो वे 7 दिवस के भीतर पुरानी कम्पोजिट स्थित कक्ष क्र. 25 जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अथवा डाक के जरिए जानकारी दे सकते हैं ताकि नियमानुसार पात्र व्यक्ति को ही अनुकम्पा नियुक्ति का लाभ दिया जा सके।

error: Content is protected !!
Letest
जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश, बस की टक्कर से दो युवक गंभीर रूप से घायल...होली की खुशियां हुई फीकी, पथरिया मोड़ के पास हुई दुर्घटना, विधायक लहरिया ने आदिम जाति कल्याण विभाग के अनुदान मांगों के चर्चा में लिया हिस्सा, जर्जर छात्रावासों... शासकीय कार्यालयों में बायोमेट्रिक मशीन से होगी हाजरी....उपस्थिति के आधार पर वेतन जारी करने के निर्दे...