
रमेश राजपूत

रायपुर – देश पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को हुए आतंकी हमले को शायद ही कभी भूल पाएगा, जब एक आतंकी हमले में भारत ने अपने 40 बहादुर जवानों को खो दिया। इस वारदात को जैश ए मोहम्मद के आतंकी आदिल अहमद डार ने अंजाम दिया था जब बसों में बैठकर सीआरपीएफ के सैकड़ों जवान जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे।14 फरवरी 2019 को हुए आतंकी वारदात को आज 2 साल पूरे हो चुके हैं। इस घटना में आतंकी आदिल अहमद डार भी मारा गया था। आज पुलवामा में हुए अटैक की दूसरी बरसी है, इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर अपनी भावनाएं सोशल मीडिया पर साझा की है, जिसमें उन्होनें इस हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत को याद करते हुए उन्हें नमन किया है और कहा है कि सवाल तो है साहेब! जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता, वहां 300 किलो RDX कैसे पहुंचा? कौन था इस षडयंत्र के पीछे? पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को कोटि-कोटि नमन। राष्ट्र उनकी शहादत को सलाम करता है।
