मुंगेली

युवक की बेरहमी से पीट पीटकर हत्या का मामला….आरोपी गिरफ्तार,

भुवनेश्वर बंजारे

मुंगेली – होलिका दहन के दौरान पेन्ट के जेब से पैसा निकालने की बात पर युवक की हत्या के मामले में चिल्फी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला चिल्फी थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कान्हरपुर का है। जहा गुड़ फैक्ट्री संचालित है। जिसमे 13.03.2025 को प्रार्थी और चिंटू कश्यप, सोनू उर्फ जावेद, रविंन्दर कश्यप, दीपक कश्यप, सचिन कुमार कश्यप, धर्मेंदर कश्यप सभी एक ही गांव ग्राम सुरूरपुर थाना बागपात जिला बागपात (उ0प्र0) में रहते है। जो वर्तमान मे गुड़ फैक्ट्री ग्राम कान्हरपुर चौक के पास थाना चिल्फी जिला मुंगेली छ0ग0 में रहकर मजदुरी का काम करते है, 13 मार्च कि रात्रि करीब 09-10 बजे सभी मिलकर गुड़ फैक्ट्री के तखत में बैठ कर शराब पीना खाना किये, इसी दौरान रविन्दर कश्यप बोला कि मेरे जेब में रखे 30,000 रूपये को निकाल लिया गया है, सोनू उर्फ जावेद और चिंन्टू कश्यप के बीच विवाद हो गया।

जिसके बाद रविन्दर तथा उसका भाई दीपक कश्यप दोनों एक राय होकर मृतक सोनू उर्फ जावेद एवं चिन्दु कश्यप को फैक्ट्री अंदर रखे गुड़ खोने के लोहे के खुरपा तथा बांस के डण्डों से दोनों के द्वारा लगातार मारते रहा तब वहां मौजूद धरमेंन्दर तथा सचिन ने दोनों को बीच बचाव करने आये तो रविन्दर और दीपक ने तुम भी इसमें शामिल हो कह कर बांस के डण्डा तथा लोहे के खुरपे से मारपीट किया, मारपीट से सोनू उर्फ जावेद (मृतक) को पुरे हाथ पैर शरीर तथा सिर में गंभीर चोंट लगने से गुड़ फैक्ट्री के सामने पुरानी सुसायटी के पास मौत हो गई है तथा चिंन्टू के सिर हाथ पैर चेहरा में काफी गंभीर चोट आई है, इधर घटना के बाद उत्तर प्रदेश सुरूरपुर निवासी रविंन्दर कुमार कश्यप और दीपक कश्यप फरार होने के फिराक में थे। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।वही आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त लोहे खोने का खुरपा को पुलिस ने बरामद कर लिया है।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी चिल्फी उपनिरी. हरीश साहू, सउनि लवसिंह ध्रुव, प्र.आर. सिद्धेश्वर बंजारे, आर. प्रशांत कुर्रे, पुरूषोत्तम ध्रुव, विजय साहू, म.आर. संगीता बर्मन की अहम भुमिका रही।

error: Content is protected !!
Letest
जांजगीर-चांपा: ट्रांसफार्मर से कॉपर पार्ट्स चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार...गिरोह के रूप में कर र... चोरी रोकने व्यापारी ने दुकान में लगाया था बिजली करेंट...संदिग्ध युवक की मौत, व्यापारी पर मामला दर्ज बिलासपुर: ई रिक्शा चालक का आतंक....दो अलग-अलग घटनाओं में बुजुर्गों को बनाया निशाना, एक से सोने की चे... 8 साल के बच्चे का अपहरण... साइबर पुलिस की तेजी और 48 घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद हुआ मासूम...चचेरे भ... मस्तूरी : पोल्ट्री फार्म में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का आरोप....पुलिस ने पास्टर सहित 8 पर ... पचपेड़ी:- अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी....फिर एक आरोपी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार घर में घुसकर लूट की कोशिश....गले मे हंसिया अड़ा दी जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार गायों की मौत से आक्रोश....ओखर ग्राम की गौशाला पर लापरवाही का आरोप, भूख से मर रहे मवेशी, सीपत : 13 साल का मासूम आया 11 केवी करंट की चपेट में...खेलते खेलते चढ़ा था बाउंड्री वॉल में, लीलागर नदी एनीकट में सायकल सहित बहे युवक की मिली लाश...अपने मामा के घर जाने नदी पार कर रहा था युवक