जांजगीर चाँपा

किराना व्यवसायी के घर में घुसे लुटेरे, व्यवसायी के पुत्र के साथ हुआ खूनी संघर्ष….सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

रमेश राजपूत

जांजगीर-चांपा – जिले के बनाहिल गांव में देर रात लुटेरे एक किराना व्यवसायी के घर मेें धारदार हथियार लेकर घुस गये, घर में हुई हलचल से परिवार के सदस्य जाग गये इस दौरान किराना व्यसायी के पुत्र ने हिम्मत दिखाते हुए लुटेरों से संघर्ष किया इस संघर्ष में किराना व्यवसायी के पुत्र को धारदार हथियार से गंभीर चोटें भी आई मगर उसने हिम्मत नही हारी और लुटेरे भाग खड़े हुए। घटना आज दरमियाने रात लगभग 1 बजे के आस पास की है। घर के अंदर घटित पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीण बनाहिल मुलमुला मार्ग पर चक्काजाम कर बैठ गये और पुलिस पर निष्क्रीयता का आरोप लगाया। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बनाहिल मुलमुला मुख्यमार्ग पर गनपत साहू का किराना दुकान है जहॉ उनका परिवार भी निवास करता है शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात तकरीबन 01 बेज चेहरे पर नकाब डाले दो लूटेरे उनक घर में घुसने का प्रयास करने लगे, अंदर हो रही हलचल से परिवार के सदस्य जाग गये और किराना व्यवसायी के पुत्र राजेश साहू ने लूटेरों को घर के अंदर घुसने से रोका , उनसे संघर्ष किया इस दौरान धारदार हथियार से राजेश साहू को कई जहग चोटें भी आई मगर उसने हिम्मत नही हारी और लुटेरों को भागने के लिए मजबूर होना पड़ा। यह पूरी वारदात घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे मेें कैद हो गई जिसे देखने से संघर्ष और घटना के गंभीर होने का प्रमाण मिलता है। 

गौरतलब है कि मुलमुला थाना क्षेत्र अपराध का गढ़ बनता जा रहा है यहॉ पर आए दिन चोरियां हो रही है दीपावली के पहले भी हर्डवेयर की दुकान में दुकान का शटर उखाड़ कर चोरी की गई, उससे पहले बैक, मंदिर और स्कूल में चोरियों के अलावा दर्जनों और चोरियां हो चुकी हैं। सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों के चेहरे नजर आने के बावजूद पुलिस उन तक पहुॅचने में नामकाम साबित हो रही है। फिलहाल पुलिस ग्रामीणो को समझाईश देती पजर आ रही है।

error: Content is protected !!
Letest
रतनपुर: तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से घायल युवक की उपचार के दौरान हुई मौत... परिवार में छाया मातम, 77 वें गणतंत्र दिवस पर गंधर्व समाज ने हर्षोल्लास से मनाया राष्ट्रीय पर्व...राष्ट्रभक्ति से सरोबार रह... तारबाहर क्षेत्र में सौतेले भाई पर धारदार हथियार से हमला..आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज गणतंत्र दिवस पर मल्हार धान खरीदी केंद्र में ध्वजारोहण, रंजीत सिंह ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं,... VIDEO मल्हार: बस स्टैंड स्थित पान दुकान में दूसरी बार चोरी… सीसीटीवी में कैद हुए नकाबपोश चोर मुख्यमंत्री से मिले प्रेसक्लब गृह निर्माण सहकारी समिति के पदाधिकारी.. पत्रकार कालोनी और भूमि आबंटन क... बिलासपुर: 77 वें गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फहराया राष्ट्रध्वज तिरंगा...गरिमामय सम... कोरबा : बस्ती में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़... 5 महिलाएं व 3 युवक हिरासत में, संदिग्ध गतिविधियों की शि... रतनपुर: आमरण अनशन के बाद प्रशासन आई हरकत में...राम दरबार अतिथि निवास की सील हटाने आदेश जारी शातिर मोबाइल चोर बुलुट गिरफ्तार....गस्त पर निकली पुलिस की सक्रियता से चोरी का खुलासा,