महासमुंद

उड़ीसा से गाँजा तस्करी का सिलसिला लगातार जारी… फिर एक कार से 50 लाख का गाँजा बरामद, मध्यप्रदेश लेकर निकला था बड़ी खेप

भुवनेश्वर बंजारे

महासमुन्द – उड़ीसा से बड़ी मात्रा में गांजा भरकर जा रहे एक कार को गुरुवार को पुलिस ने जब्त किया है। मौके से एक अन्तर्राज्जीय तस्करी करने वाले आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 100 किलो गांजा बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद पुलिस को सूचना मिली कि उड़ीसा से एक कार में बड़ी मात्रा में गाँजे की तस्करी करते हुए एमपी ले जाया जा रहा है जिस पर पुलिस ने नाकेबंदी कर संदेह के आधार पर कार क्रमांक एमपी 19 सीसी 6919 को पुलिस ने रुकवाया। पुलिस को देख गाड़ी में सवार आरोपी गाड़ी छोड़कर वहां से जंगल की ओर भाग निकला जिसे कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि सतना जिले का रहने वाला विनोद सिंह उड़ीसा से मध्य प्रदेश गाँजा की तस्करी करने आया हुआ था पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो कार के पीछे डिक्की और बिच सीट में 04 नग प्लास्टिक बोरी के अंदर कुल 100 नग पैकेट खाकी कलर के टेप से टेपिंग किया हुआ साथ ही सफेद पॉलिथिन से लिपटा हुआ था। जिसमे अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला।

वाहन में कुल 04 नग प्लास्टिक बोरीयों में प्रत्येक बोरी में 25-25 किलों ग्राम कुल 100 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है जिसे पर महासमुंद पुलिस में आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। महासमुंद पुलिस ने बताया कि वर्ष 2023 में अब तक 92 प्रकरणों में 169 आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से कुल 17 करोड 50 लाख रूपये का 6704 किलोग्राम गांजा और लगभग 03 करोड कीमत के 74 वाहन को जब्त किया जा चुका है। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र (IPS) सिंह के मार्गदर्शन मे अति पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केसरी के निर्देशन में महासमुन्द पुलिस के द्वारा की गई।

error: Content is protected !!
Letest
पचपेड़ी :- शराब के लिए पैसे नहीं देने पर ग्रामीण पर कैंची से हमला, तीन आरोपीयो ने दिया घटना को अंजाम ठगी और चोरी की दर्जनों घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार... भोले भाले ग्रामीणों को बना... मस्तूरी में गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप… जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह के ऑफिस में नकाबपोशों ने क... बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज