मस्तूरी

किसानों को खाद की दरकार, इधर सोसायटी में पर्याप्त भंडारण का दावा…फिर किल्लत और कालाबाज़ारी क्यो, आफत सिर्फ किसानों की

उदय सिंह

मस्तूरी मल्हार – किसान हितैषी सरकार के किसान एन मौके पर यूरिया व अन्य खाद अधिक कीमत में बाजार से लेने मजबूर है जिसका फायदा दुकानदार उठा रहे है व्यापारियों का कहना है कि खाद उन्हें भी नही मिल रहा है। इसके अलावा आसपास के सभी सेवा सहकारी समितियों में भी यूरिया नही है जिसके कारण सबसे ज्यादा छोटे किसान परेशान है इनको बाजार मूल्य से अधिक दाम में खाद खरीदना पड़ रहा है।वर्तमान में 3 सौ रुपये का यूरिया साढ़े चार सौ में मिल रहा है किसानों की मजबूरी ये है कि अब धान के फसल में दूध आना शुरू हो गया है यही वो समय है जब धान के पौधे को मजबूत बनाने के लिए यूरिया की जरूरत होती है ।

किसानों का कहना है कि अभी यूरिया नही डाले तो फसल प्रभावित होगा इसलिए वे अधिक दामो में खरीदने मजबूर है। सेवा सहकारी समिति मल्हार के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह कहना है कि जितने भी किसानों ने यूरिया की मांग की थी सभी को दे दिया गया है अब कुछ छोटे या अधिया रेगहा लेने वाले किसान ही यूरिया की मांग कर रहे है परंतु हमारे पास नही है। जैतपुर सोसायटी के संस्था प्रबंधक मनोज पांडेय ने बताया कि कुछ किसानों की मांग पर हमने सौ बोरी यूरिया मंगाया है जिसका वितरण जल्द कर देंगे।

कीटो का प्रकोप

वही किसान दोहरे मार भी झेल रहे है अधिकांश खेतों में कीटो का प्रकोप है जिसके लिए किसान महंगे से महंगा दवा का छिड़काव भी कर रहे है परंतु दुखद बात ये है कि इतने ज्यादा बीमारी होने के बाद भी कृषि विभाग के अधिकारी गावो में झांकने तक नही आ रहे जिसके चलते जानकारी के अभाव में दुकानदार से पूछ कर दवा ले रहे है। उन्नतशील किसान जदुनंदन वर्मा के अनुसार इस बार पानी अधिक गिरने के कारण विभिन्न प्रकार की बीमारियां धान फसल में हो रही है इसके अलावा किसान जानकारी के अभाव में यूरिया का प्रयोग ज्यादा कर देते है जो बीमारी का कारण भी होता है। किसान दुखवाराम कैवर्त ने बताया कि उनके खेत मे तनाछेदक, सड़न गलन के अलावा कई तरह के किट है जिसके लिए दुकानदार से पूछ 15 सौ रुपए में दवा लिया था उसके बाद भी कम नही हो रहा है।

ऐसे ही बदुआ धीवर व गोपाल कैवर्त भी फसल में बीमारी आने से परेशान है वे भी दुकानदार से पूछ कर दवा लिया है। वही मनोज खांडेकर, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मल्हार क्षेत्र ने बताया कि पानी अधिक गिरने के कारण जलजनित कीटो का प्रकोप बढ़ा है जिसके लिए विभागीय तौर पर किसानों को सलाह दी जा रही है, इसके अलावा किसानों को सही दाम पर कीटनाशक दवा और खाद मिले यह सुनिश्चित किया जा रहा है इसी कड़ी में दो दिन पहले मल्हार क्षेत्र का दौरा उपसंचालक कृषि विभाग तथा अधिकारियों ने किया था और सभी दुकानदारों को नोटिस भी दिया था कि खाद बीज व कीटनाशक निर्धारित कीमत से ज्यादा में बेचने पर कार्यवाही होगी। रही बात सोसायटियो में यूरिया की कमी तो इस बार पर्याप्त मात्रा में डिमांड के अनुसार भिजवा दिया गया था।

error: Content is protected !!
Letest
तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू... कोटा के गुरुद्वारा में चोरी...नगदी सहित 54 हजार का सामान पार, ताला तोड़कर रात में घुसे थे अज्ञात चोर दुष्कर्म के आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार...पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन, बिलासपुर:- बाइक लूटकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद, पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि... मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद