
श्री अग्रवाल ने लोकसभा चुनाव की ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी एवं लोगों के सवालों का जवाब भी दिया तथा आगामी दिनों में पुनः शीघ्र फेसबुक के माध्यम से मिलने की बात कही

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने आज फेसबुक लाईव के माध्यम से अपनी 19वीं कड़ी में फेसबुक मित्रों से अभिवादन करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में देश में भाजपानीत एनडीए की पूर्ण बहुमत सरकार बनने एवं बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अरूण साव के रिकार्ड मतों से चुनाव जितने पर क्षेत्र के नागरिकों एवं मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनायें दी तथा गुजरात के सूरत शहर के कोचिंग सेंटर में हुई भीषण आगजनी की घटना से 20 बच्चों की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित की एवं इस घटना में झूलसे लोगों के जल्द स्वास्थ लाभ की कामना की। प्रदेश 10वीं एवं 12 वीं बोर्ड की परीक्षा परिणाम पर सभी छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनायें दी। 12 वीं में प्रदेश में बिलासपुर जिले से तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली विनीता पटेल एवं चौथा स्थान प्राप्त करने वाली क्षमा राजपूत को तथा 10वीं बोर्ड में प्रदेश में 8वें स्थान प्राप्त करने वाली मानवी कौशिक को भी बधाई एवं शुभकामनायें दी।
मिसेज वर्ल्ड इंडिया वाईड 2019 में विद्या नगर बिलासपुर में जन्मी खुशबू सेवक को बधाई दी। पवित्र माह रमजान एवं आने वाले दिनों पर्व ईद की दिली मुबारकबाद दी। श्री अग्रवाल ने लोगों से आव्हान किया कि पूरे देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी पड़ रही है। इसे देखते हुए सभी से अपने सेहत पर विशेष ध्यान देने का निवेदन किया है।
श्री अग्रवाल ने अपने इस कार्यक्रम के माध्यम से अनेक विषयों एवं मुद्दों पर खुलकर बात रखी जिले में घटते जल स्तर पर चिंता की तथा बिलासपुर तथा अन्य शहरों कस्बों में विगत माह बढ़ती गुंडागर्दी लूट मार आदि पर भी चिंता व्यक्त की। श्री अग्रवाल से इस कार्यक्रम के दौरान फेसबुक लाईव में अपनी बात रखी तथा अधिकांश लोगों ने बढ़ती गुंडागर्दी पर चिंता व्यक्त की साथ ही श्री अग्रवाल ने लोकसभा चुनाव की ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी एवं लोगों के सवालों का जवाब भी दिया तथा आगामी दिनों में पुनः शीघ्र फेसबुक के माध्यम से मिलने की बात कही।