कोटा

सड़क हादसे में युवक की मौत….तेज रफ्तार स्कूल बस ने सामने से मारी ठोकर, चालक पर मामला दर्ज

रमेश राजपूत

कोटा – थाना क्षेत्र अंतर्गत पटैता मेन रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान दुर्गा प्रसाद मरावी, निवासी ग्राम दवनपुर के रूप में हुई है। वह अपने ससुराल ग्राम नेवसा में रह रहा था और बुधवार सुबह वह मोटरसाइकिल क्रमांक CG10 AY-9044 से गोबरीपाठ के लिए निकला था। करीब 11 बजे ग्राम पटैता के ग्रामीणों ने जानकारी दी कि एक व्यक्ति सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलते ही मृतक के ससुर मेलाराम नेताम एवं गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचे।

उन्होंने देखा कि दुर्गा प्रसाद लहूलुहान अवस्था में सड़क किनारे पड़ा था और उसके सिर में गंभीर चोट थी। पास में ही उसकी मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त अवस्था में मिली। ग्रामीणों ने बताया कि एक्सीडेंट सेंट जेवियर्स स्कूल कोटा की बस क्रमांक CG-13 Q-0626 से हुआ है, जिसे तेज गति व लापरवाहीपूर्वक चलाया गया था। घटनास्थल से बस के पीले रंग का टूटा हुआ पेंट का टुकड़ा भी बरामद हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस चालक ने सामने से टक्कर मारी, जिससे दुर्गा प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। बस चालक के विरुद्ध धारा 106(1)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

error: Content is protected !!
Letest
सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 25 लाख की धोखाधड़ी...फर्जी नियुक्ति पत्र भी किए जारी, फरार पति– पत्नी ग... बिरकोना में 10 एकड़ सरकारी जमीन पर अतिक्रमण.... 23 लोगों के मकान पर चला बुलडोजर, बिलासपुर जिला पंचायत स्थायी सदस्यों और सभापति का निर्वाचन संपन्न...इन्हें मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी... हाईकोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर 15 लाख रुपए की ठगी...पुलिस ने 1 आरोपी को किया गिरफ्तार, पचपेड़ी:- बारात में नाचने के दौरान मारपीट... लाठी रॉड से बारातियों पर हमला, कई लहुलुहान बिलासपुर हॉस... फोन पे से ठगी का मामला...टाटा प्ले ऐप बंद कराने के बहाने महिला से 94,001 रुपये की धोखाधड़ी, तेंदूपत्ता बोनस घोटाला:- प्रबंधक रामचरण विश्वकर्मा पर 8.60 लाख रुपए के गबन का मामला दर्ज, पति ने की थी पत्नी की गला घोंटकर हत्या...मायके वालों ने जताया था संदेह, पुलिस ने आरोपी पति को किया ग... नाबालिग से डरा धमकाकर दुष्कर्म का मामला...2 आरोपी गिरफ्तार, किसी को कुछ बताने पर देते थे जान से मारन... साइबर सेल की बड़ी उपलब्धि:- दो माह में 101 मोबाइल रिकवर, लौटाए गए मालिको को....कीमत 15 लाख रुपए,