
रमेश राजपूत

धमतरी– जिले के जुगदेही ग्राम में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहाँ एक ही परिवार के 6 सदस्यों ने जहर खा लिया, बताया जा रहा है कि गांव वालों ने इनके परिवार के ऊपर चोरी करने का शक जताया था, जिस वजह सेबदनामी के डर से सभी ने ये ख़ौफ़नाक कदम उठाने पर मजबूर हो गए।

परिवार के लोगों को चोरी का आरोप इतना नागवार गुजरा की 6 लोगों ने ज़हर पीलिया, जिन्हें आनन- फानन में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है जहाँ सभी का इलाज जारी है ये पूरा मामला भखारा थाना क्षेत्र का है।

जिसमे पड़ोसी के घर चोरी करने का शक गाँव वालों ने जताया था। बहरहाल पुलिस जांच में जुट गई है।