बिलासपुर

फोन पे से ठगी का मामला…टाटा प्ले ऐप बंद कराने के बहाने महिला से 94,001 रुपये की धोखाधड़ी,

रमेश राजपूत

बिलासपुर – थाना सिविल लाइन क्षेत्र की निवासी श्वेता दुबे के साथ 94,001 रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता ने बताया कि 15 मार्च 2025 को उन्होंने अपने पति के मोबाइल से टाटा प्ले कस्टमर केयर पर कॉल किया था। बिंज टाटा प्ले ऐप को बंद कराने के लिए कॉल सेंटर से मिले निर्देश के अनुसार, उन्होंने एक अन्य मोबाइल नंबर पर संपर्क किया।
उस नंबर के धारक ने खुद को टाटा प्ले कर्मचारी बताते हुए ओटीपी साझा करने को कहा। पीड़िता द्वारा ओटीपी साझा करते ही उनके एसबीआई खाता क्रमांक से 94,001 रुपये अनाधिकृत रूप से निकाल लिए गए। घटना की जानकारी उन्हें मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से हुई।जिस पर उन्होंने तत्काल थाना सिविल लाइन में उपस्थित होकर आवेदन दिया और फोन पे ट्रांजेक्शन की प्रति भी प्रस्तुत की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4)-BNS एवं आईटी एक्ट की धारा 66D के तहत अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। बहरहाल लगातार बढ़ते साइबर अपराधों के बीच यह घटना एक बार फिर से सतर्कता बरतने की चेतावनी देती है कि किसी भी अनजान नंबर से आए कॉल पर निजी जानकारी साझा न करें।

error: Content is protected !!
Letest
सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 25 लाख की धोखाधड़ी...फर्जी नियुक्ति पत्र भी किए जारी, फरार पति– पत्नी ग... बिरकोना में 10 एकड़ सरकारी जमीन पर अतिक्रमण.... 23 लोगों के मकान पर चला बुलडोजर, बिलासपुर जिला पंचायत स्थायी सदस्यों और सभापति का निर्वाचन संपन्न...इन्हें मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी... हाईकोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर 15 लाख रुपए की ठगी...पुलिस ने 1 आरोपी को किया गिरफ्तार, पचपेड़ी:- बारात में नाचने के दौरान मारपीट... लाठी रॉड से बारातियों पर हमला, कई लहुलुहान बिलासपुर हॉस... फोन पे से ठगी का मामला...टाटा प्ले ऐप बंद कराने के बहाने महिला से 94,001 रुपये की धोखाधड़ी, तेंदूपत्ता बोनस घोटाला:- प्रबंधक रामचरण विश्वकर्मा पर 8.60 लाख रुपए के गबन का मामला दर्ज, पति ने की थी पत्नी की गला घोंटकर हत्या...मायके वालों ने जताया था संदेह, पुलिस ने आरोपी पति को किया ग... नाबालिग से डरा धमकाकर दुष्कर्म का मामला...2 आरोपी गिरफ्तार, किसी को कुछ बताने पर देते थे जान से मारन... साइबर सेल की बड़ी उपलब्धि:- दो माह में 101 मोबाइल रिकवर, लौटाए गए मालिको को....कीमत 15 लाख रुपए,