
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत मसानगंज सरजू बगीचा में दिन दहाड़े घर मे घुसकर 50 हजार रुपए नगदी और बड़ी मात्रा में सोने चांदी के सामान की चोरी का मामला सामने आया है, जिसमें प्रार्थिया ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। प्रार्थिया सत्यभामा मिश्रा ने बताया है कि घटना 4 मई की है सुबह उनका बेटा क्रिकेट खेलने स्टेडियम चला गया था, जिसके बाद वह घर में अकेली थी, जो नहाने बाथरूम चली गई, नहाकर वापस आई और अपने काम मे लग गई, जिसके बाद जब वह लगभग 11 बजे बैंक जाने आलमारी खोली तो पाया आलमारी का लॉकर पहले से खुला है जिसे तोड़कर कोई उसमें पर्स में रखे 50 हजार रुपए नगदी और सोने चांदी के जेवरों को चोरी कर लिया है,

हैरान करने वाली बात यह रही कि अज्ञात चोर ने दिन दहाड़े इस घटना को अंजाम दिया है, जिसने बाकायदा आलमारी की चाबी जहाँ रहती है वहां से उसे निकालकर आलमारी खोली और चोरी को अंजाम दिया। मामले में प्रार्थिया की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 379 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।