रायपुर

कुम्हारी नगर पालिका परिषद में लापरवाही पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी निलंबित…डिप्टी सीएम ने निरीक्षण के दौरान लगाई थी फटकार,

रमेश राजपूत

रायपुर – छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने दुर्ग जिले के नगर पालिका परिषद, कुम्हारी में कार्यरत मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेतराम चन्द्राकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई 9 मई 2025 को डिप्टी सीएम अरुण साव के औचक निरीक्षण के बाद संयुक्त संचालक, क्षेत्रीय कार्यालय दुर्ग द्वारा प्रस्तुत निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, डिप्टी सीएम अरुण साव के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कार्यालय में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित नहीं थे तथा उपस्थिति पंजिका भी अद्यतन नहीं थी। इसके अलावा नगर पालिका लेखा विभाग में नगदी फंड एवं लेखा फंड की जानकारी अधूरी पाई गई। अटल परिसर निर्माण कार्य में अत्यंत धीमी प्रगति और प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न निर्माण कार्यों की स्थिति भी अत्यंत खराब मिली। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन व अन्य योजनाओं में भी अनियमितताएं पाई गईं। निरीक्षण के दौरान पूछे गए सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं देने और भाषा में अशिष्टता बरतने के चलते श्री चन्द्राकर के व्यवहार को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम-3 का उल्लंघन मानते हुए गंभीर कदाचार की श्रेणी में रखा गया। इसके आधार पर राज्य शासन ने उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम, 1966 के नियम-9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में श्री चन्द्राकर को क्षेत्रीय कार्यालय दुर्ग में संबद्ध किया गया है तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा। यह कार्रवाई शासकीय कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

error: Content is protected !!
Letest
पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि... मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश