
डेस्क
रायपुर- दो दिन और रात लगातार वाहनों की चेकिंग के निदेश परिवहन आयुक्त कार्यालय से जारी किए गए है। जिसमें निर्धारित रूटों पर अधिकारियों की तैनाती की गई है जो अपने अपने क्षेत्रो में जांच का कार्य करेंगे। राजधानी से जारी इस आदेश में साफ तौर पर यह कहा गया है कि ऐसे सभी वाहनों पर कार्रवाई की जायेगी जो ब्लैक लिस्टेड वाहन है,
बकाया वसूली, मोटरयान कर , ओव्हरलोड संचालन , बिना फिटनेस , परमिट एवं टैक्स के संचालित हो रहे है, इसके साथ ही किसी भी तरह की अनियमितताओं या अपराध में संलग्न है। इस कार्यवाही को दो क्षेत्रों में विभाजित किया गया है जिसमें दुर्ग, रायपुर,
राजनांदगांव, धमतरी, कांकेर, जगदलपुर को एक और बिलासपुर , रायगढ़ , कोरबा , जांजगीर चांपा , बलौदाबाजार को दूसरा क्षेत्र बनाया गया है। इसके अलावा प्रत्येक जिले में एक एक अधिकारियों को इसकी मॉनिटरिंग के लिए तैनात किया गया है।