बिलासपुर

हत्या के तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे,, पत्नी पर गलत निगाह और मां से अभद्रता का बदला लेने, घटना को दिया था अंजाम

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर- शुक्रवार देर रात चकरभाठा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तेलसरा में ठेकरदार की हुईं,हत्या की गुत्थी चकरभाठा पुलिस ने सुलझा ली है। जिसमे घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। मालुम हो की कि चकरभाठा क्षेत्र के तेलसरा में रहने वाले संदीप सिंह ठाकुर ठेकेदारी का काम करता था। संदीप गांव में रहकर ठेकेदारी के साथ ही खेती का काम संभालते थे। इसी बीच फेकू यादव और राजा यादव से आपसी विवाद था। जिसको लेकर फेकू यादव और राजा यादव दोनो ही संदीप ठाकुर से रंज रखे हुए थे। इसी दौरान शुक्रवार को गणेश विसर्जन के बाद संदीप को अकेला पाकर फेकू यादव और राजा यादव ने अपनी पुरानी रंजिश का बदला लेना का प्लान बनाया। जिसमे नारियल कोठी निवासी शनि यादव, फेकू यादव और राजा यादव ने मिलकर फरसा, टंगिया, लाठी से हमला करते हुए संदिप ठाकुर की हत्या कर दी।जिसके बाद से आरोपी छीपे हुए थे। इधर मामले में मृतक के भाई की शिकायत पर चकरभाठा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी इसी दौरान पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसीसीयू और चकरभाठा पुलिस की संयुक्त टीम ने तफ्तीश शुरू की जहां पुरानी रंजिश को लेकर पूछताछ में पता चला कि मृतक संदीप ठाकुर द्वारा आरोपी फेकू यादव, राजा यादव की माता से गाली गलौज कर घर से निकालना तथा आरोपी राजा यादव की पत्नी पर गलत निगाह रखता था। जिसको लेकर दोनों ही आरोपी मृतक से रंजिश रखते थे।जिस पर संदेह के आधार पर पुलिस ने राजा यादव और फेकू राम यादव सही शनि यादव को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की इस दौरान उन्होंने आपसी रंजिश के कारण संदीप ठाकुर की हत्या करना कबूल किया है जिस पर आरोपियों को स्थानीय पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

error: Content is protected !!
Letest
दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ...