मल्हार

नववर्ष के स्वागत में पर्यटन स्थलों और मंदिरों में उमड़ी भीड़..धार्मिक नगरी मल्हार में रहा मेले जैसा नजारा

हरिशंकर पांडेय

मल्हार – नववर्ष की मंगल कामनाओं के साथ रविवार को सभी पर्यटन स्थलों और मंदिरों में खासी भीड़ पहुँची थी, साल 2023 की शुरुवात उत्साह उमंग के साथ हो इस मंशा से रविवार को 10 हजार से भी ज्यादा लोगो ने धर्मनगरी मल्हार आकर विभिन्न मंदिरो में जाकर पूजन किया।

सुबह से देर रात तक लोगो की भारी भीड़ रही। सबसे ज्यादा माँ डिडनेश्वरी देवी मंदिर व भगवान पातालेश्वर मंदिर में रही। इस बार दुरस्त अंचलों से भी लोग बड़ी संख्या में पहुचे। मंदिर व मेला चौक के पास दिनभर मेला जैसा माहौल रहा। बिलासपुर जिले के अलावा सीमावर्ती बलौदाबाजार, जांजगीर चाम्पा, कोरबा, मुंगेली जिले के साथ ही दूसरे प्रदेश से भी सैलानी पहूंचे।

परिवार के साथ पहुचे लोगो ने मंदिर दर्शन के बाद तीनों प्रमुख मंदिरों के गार्डन में समय बिताया इसके अलावा प्राचीन किले का भी दीदार कर पुराने सभ्यताओं से अवगत हुए।

बस स्टैंड के पास स्थित देउर मंदिर व परगनिया बाबा मंदिर का दर्शन कर पत्थरो में उकेरी गई प्राचीन कलात्मक कारीगरी को भी करीब से देखा।

मुख्य मार्ग में लगा जाम….

बस स्टैंड से डिडनेश्वरी मंदिर तक डेढ़ किलोमीटर मार्ग बहुत ही संकीर्ण है सबसे ज्यादा देवांगन मोहल्ले से पुलिस चौकी तक सकरा हो गया है जिससे गाड़ियों की लंबी लाइन व जाम आम बात हो गई है। रविवार को कई बार जाम लगता रहा जिससे पर्यटक परेशान होते रहे वही यातायात व्यवस्था बनाने पुलिस भी नजर नही आई।

error: Content is protected !!
Letest
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 शहरों में अटल परिसरों का होगा लोकार्प... बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला