
विजय तिवारी
जांजगीर-चांपा – जिले में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्रवाई कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों के कब्जे से कुल 73 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जब्त की गई, जिसकी कुल अनुमानित कीमत 14,600 रुपये बताई गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई के दौरान थाना बलौदा क्षेत्र से अभिलेष कुमार कुर्रे के पास से 8 लीटर शराब, पामगढ़ क्षेत्र से दयाराम शास्त्री के पास से 30 लीटर, सतंन यादव से 8 लीटर और योगेन्द्र नारंगे से 6 लीटर, थाना चाम्पा क्षेत्र से लक्ष्मीनारायण उरांव से 11 लीटर तथा थाना बिर्रा क्षेत्र से कुमार गोड़ के पास से 10 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद की गई। सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक मनीष तंबोली बलौदा, जयप्रकाश गुप्ता चाम्पा, उपनिरीक्षक कृष्ण पाल सिंह बिर्रा और मनोहर सिन्हा पामगढ़ की सक्रिय भूमिका रही।