बिलासपुर

आंगन में सो रही महिला पर धारदार हथियार से हमला…. अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज,

उदय सिंह

बिलासपुर – बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम केंवाछी में एक महिला पर सोते समय धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला अनिता खाण्डे, जो अपनी मां तुलसी बाई सोनवानी के साथ बहन के घर मेहमानी में आई हुई थी, जिस पर रात के समय हमला हुआ। यह वारदात 26 मई की रात करीब 11:40 बजे हुई जब पूरा परिवार घर के आंगन में सो रहा था। मिली जानकारी के अनुसार, महेश बंजारे के घर के आंगन में सो रही अनिता खाण्डे ने अचानक चिल्लाना शुरू किया। जब परिवार के सदस्य जगे और उसके पास पहुंचे, तो उसने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से उसके दाहिने पैर पर वार किया और खेत की ओर भाग गया। परिजन तत्काल उसे निजी वाहन से इलाज के लिए बिल्हा अस्पताल ले गए। रास्ते में डायल 112 को सूचना दी गई, जिसके सहयोग से अनिता को सीएचसी बिल्हा पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने पर वहां से उसे सिम्स अस्पताल बिलासपुर रेफर किया गया, जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 118(1)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और मामले की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!
Letest
रतनपुर:- लापता युवक की तालाब में मिली लाश.....हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी पत्नी की हत्या कर लटका दिया फांसी के फंदे पर...फिर आत्महत्या का रूप देने करने लगा कोशिश, पुलिस ने ऐस... राशन कार्डधारियों को तीन माह का राशन एक साथ....शासन ने जारी किए निर्देश केवीके कर्मचारियों ने अधिकारों को लेकर आईजीकेवी में किया जोरदार प्रदर्शन...कुलपति को सौंपा 7 सूत्रीय... गतौरा में सरपंच प्रतिनिधि को दी जान से मारने की धमकी....चार आरोपियों पर मस्तूरी थाना में मामला दर्ज रतनपुर की सुभद्रा यादव बनीं छत्तीसगढ़ की पहली महिला राष्ट्रीय पहलवान...प्रदेश का नाम किया रौशन, सड़क हादसा:- दो बाइक में आमने सामने हुई टक्कर...सिर में गंभीर चोट लगने से एक युवक की मौके पर मौत, दूस... तखतपुर:- दीवार गिरने से ग्रामीण की दर्दनाक मौत...बारिश बनी वजह, सीपत :- तालाब पट्टे को लेकर विवाद..... मछली पालक को पहुँचा भारी नुकसान, पंचायत प्रतिनिधियों पर लगे ग... आंगन में सो रही महिला पर धारदार हथियार से हमला.... अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज,