
टेकचंद कारड़ा
तखतपुर- थाना क्षेत्र के ग्राम जरौंधा में हुई एक दुखद घटना में दीवार गिरने से 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। बीते दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण मिट्टी की दीवार पूरी तरह भीग चुकी थी, जिससे वह अचानक भरभराकर गिर गई। मृतक की पहचान देवी दिन साहू पिता बिहारी लाल साहू के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, देवी दिन रोज की तरह अपने प्लाट में गाय-बकरी चराने गया था। वह प्लाट के बाहर मेड पर बैठकर अपने जानवरों की निगरानी कर रहा था,
तभी अचानक उसका कच्चा दीवार गिर गया और वह उसकी चपेट में आ गया। देर तक घर न लौटने पर परिजन उसे ढूंढते हुए प्लाट पहुँचे, जहां उन्होंने देखा कि देवी दिन दीवार के मलबे में दबा हुआ है। उसे तत्काल बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।घटना की जानकारी तखतपुर थाने में दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।