छत्तीसगढ़रतनपुर

तालाबों का भाग्य सवारने लोगों ने आरंभ किया अभियान, अब हर शनिवार बिकमा तालाब की होगी सफाई

रतनपुर के नागरिकों ने प्रेरक पहल की है। इससे अन्य नगरों और ग्राम के लोगों को भी सबक लेने की जरूरत है

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

रतनपुर की पहचान कभी तालाबों की वजह से हुआ करती थी लेकिन अब तो गिनती के तालाब शेष बचे हैं और उनकी हालत भी बेहद दयनीय है। रतनपुर में खत्म होते तालाबों को बचाने का बीड़ा अब नगर वासियों ने अपने कंधे पर उठा लिया है ।रतनपुर में मौजूद विकमा तालाब इनमें से एक है। वार्ड क्रमांक 4, 5 और 6 के निवासियों की निस्तारी इसी तालाब पर निर्भर है लेकिन लंबे वक्त से तालाब की सफाई ना होने से इसमें जलकुंभी का राज हो चुका है। पूरे तालाब पर जलकुंभी का साम्राज्य नजर आता है इसकी सफाई ना होने से तालाब के पानी का ऑक्सीजन लगातार कम हो रहा है और पानी भी बुरी तरह दूषित हो चुका है लेकिन मुश्किल यह है कि तालाब की सफाई में ढाई से 3 लाख रुपए खर्च होना है और नगर पालिका परिषद के पास इसके लिए कोई फंड नहीं है लगातार

शिकायतों के बाद भी कुछ निराकरण ना होने से नगर पालिका परिषद के नागरिकों और कर्मचारियों ने खुद तालाब की सफाई का बीड़ा उठा लिया रतनपुर में निर्णय लिया गया कि रोजाना प्रति शनिवार सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक जनभागीदारी से श्रमदान करते हुए तालाब की सफाई की जाएगी और ऐसा तब तक किया जाएगा जब तक तालाब पूरी तरह से साफ नहीं हो जाता इसी प्रयास के तहत नगर के जागरूक नागरिकों के साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरबंस सिंह ठाकुर और उनके सहयोगी कर्मचारियों ने श्रमदान करते हुए तालाब की सफाई की। पहले दिन तालाब से 6 ट्रैक्टर जलकुंभी निकाली गई जिसे नगर पालिका परिषद रतनपुर द्वारा खाद बनाने के लिए कृषि विभाग को सौंप दिया गया।

रतनपुर के विकमा तालाब की सफाई के लिए नगर वासियों में गजब का उत्साह नजर आया। स्व स्फूर्त बड़ी संख्या में नगर के नागरिक तालाब पहुंचे और तालाब के अंदर तक जाकर श्रमदान करते हुए जल कुंभियो को निकाला लेकिन अभी भी बड़े हिस्से में जलकुंभीया मौजूद है लिहाजा हर शनिवार को यह अभियान चलाया जाएगा ताकि ग्रामीणों और वार्ड वासियों को तालाब का लाभ मिल सके।

विकास के कार्यों के लिए सरकारी मशीनरी पर निर्भरता विकास का पहिया रोक देती है इसलिए सरकार पर निर्भर ना होते हुए अगर लोग खुद ऐसे कार्यों में जुट जाए तो फिर नजारे बदलने में देर नहीं लगती। रतनपुर के नागरिकों ने प्रेरक पहल की है। इससे अन्य नगरों और ग्राम के लोगों को भी सबक लेने की जरूरत है इन्होंने जो भागीरथी प्रयास आरंभ किया है वह अगर सफल रहा तो फिर जल्द ही बिकमा तालाब की सूरत बदल जाएगी।

error: Content is protected !!
Letest
VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू... कोटा के गुरुद्वारा में चोरी...नगदी सहित 54 हजार का सामान पार, ताला तोड़कर रात में घुसे थे अज्ञात चोर दुष्कर्म के आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार...पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन, बिलासपुर:- बाइक लूटकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद, पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि... मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित