बिलासपुर

VIDEO:- सिविल लाइन थाने की महिला एसआई ने मांगी 5000 रुपए की रिश्वत… शिकायत पर एसपी रजनेश सिंह ने किया लाइन अटैच होगी जांच

रमेश राजपूत

बिलासपुर – पुलिस पर अवैध वसूली के आरोप अक्सर लगते ही रहते है, अब तक कई वीडियो भी वायरल हो चुके है, जिस पर उच्च अधिकारियों द्वारा शिकायत मिलने पर कार्रवाई भी की जाती है, एक बार फिर अवैध वसूली का मामला सामने आया है, जिसमें शहर के सिविल लाइन थाने में पदस्थ महिला एसआई संतरा चौहान ने चालान पेश करने के नाम पर 5000 रुपए की डिमांड की है जिसका वीडियो भी सामने आया है। मामले में प्रार्थी की शिकायत पर एसपी रजनेश सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए महिला एसआई संतरा चौहान को लाइन अटैच कर दिया है वही विभागीय जांच कर रिपोर्ट सौंपने आदेश दिए है। जिसकी जांच नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन निमितेश सिंह द्वारा की जा रही है, वही जांच उपरांत पृथक से अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। 

एंटी करप्शन ब्यूरो के बाद एसपी से शिकायत…

शिकायतकर्ता के अनुसार, सिविल लाइन थाने में पदस्थ एसआई संतरा चौहान ने उनके खिलाफ दर्ज मामले में चालान पेश करने के बदले 5000 रुपये की रिश्वत मांगी थी, इस रिश्वत की मांग को लेकर पीड़ित ने एक माह पहले ही एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज करवाई थी, ब्यूरो के अधिकारियों ने शिकायत को जांच में लेने के लिए पर्याप्त सबूत प्रस्तुत करने की बात कही थी और पीड़ित को रिश्वत की मांग का वीडियो या ऑडियो सबूत बनाकर लाने को कहा था, इसके बाद, पीड़ित ने एसआई संतरा चौहान का रिश्वत मांगते हुए वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे एंटी करप्शन ब्यूरो के समक्ष पेश किया, हालांकि, ब्यूरो की ओर से तत्काल कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे पीड़ित निराश हुआ. अंततः, उसने अपनी शिकायत पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह से लिखित में की और एसआई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर: एसएसपी ने फिर कई पुलिस कर्मियों का किया तबादला...एएसआई, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल के नाम शा... नगर पालिका बोदरी की सीएमओ और बाबू एसीबी के हत्थे चढ़े....नक्शा पास करने के बदले ले रहे थे 12000 रुपए... ऑटो में सवार महिला से मंगलसूत्र की चोरी...महिलाओँ के गिरोह ने दिया घटना को अंजाम, मस्तूरी: एरमसाही धान खरीदी केंद्र में हेराफेरी का खुलासा, 28.52 लाख की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ... 5 ठिकानों से फिर 4 लाख से अधिक का धान जब्त...मंडी अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई, तखतपुर और मस्तूरी क... आईएएस ट्रांसफर: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल... कई जिलों के कलेक्टर बदले, देखिए आदेश शराब के लिए पैसों की अवैध वसूली का मामला...दो थाना क्षेत्रों में हुई मारपीट... चाकू और शराब की बॉटल ... VIDEO:- रतनपुर बाईपास में भीषण सड़क हादसा…खड़ी ट्रेलर से टकराई यात्री बस…तड़के मची चीख पुकार, 12 यात... जंगल में शिकारी बने शिकार...शिकार के लिए बिछाए करंट की चपेट में आने से 2 की मौत, 5 साथी गिरफ्तार, सीपत:- शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला...पुलिस ने आरोपी को पहुँचाया सलाखों के पीछे,