रायगढ़

ट्रेलर लूटकांड का चंद घंटों में खुलासा….चार आरोपी गिरफ्तार, लूट का पूरा माल बरामद

रमेश राजपूत

रायगढ़ – खरसिया थाना क्षेत्र में रविवार रात हुई ट्रेलर लूट की वारदात का पुलिस ने त्वरित खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें तीन नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस ने लूट में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार, लूटा गया ट्रेलर, मोबाइल, नकदी और एक लोहे का चुड़ा जब्त कर लिया है। लूट का शत-प्रतिशत माल बरामद कर लिया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जा रही है। घटना रात के समय की है जब ट्रेलर चालक सफराज खान, निवासी झरियापाली, कोयला खाली कर मिलूपारा अदानी माइंस लौट रहा था।

इसी दौरान ग्राम देहजरी के पास मेन रोड पर एक सफेद रंग की स्वीफ्ट कार से आए चार युवकों ने ट्रेलर को रोका और चालक से मारपीट कर उसके पास से 2600 रुपये नकद, मोबाइल फोन और ट्रेलर की चाबी छीन ली। इसके बाद आरोपी ट्रेलर समेत फरार हो गए। घटना के तुरंत बाद चालक ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी खरसिया थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े को दी। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों ओर नाकेबंदी करवाई गई। इसी दौरान भालूनारा कोल्ड स्टोर के पास आरोपियों को लूटे गए ट्रेलर समेत पकड़ लिया गया। आरोपियों की पहचान स्वयं स्वर्णकार 21 वर्ष, निवासी नवापारा थाना छाल, तथा तीन नाबालिगों के रूप में हुई है।

चारों के मेमोरेंडम पर ई-साक्ष्य ऐप के माध्यम से आरोपियों का विडियोग्राफिक बयान दर्ज किया गया, जिसके आधार पर स्वीफ्ट कार क्रमांक CG13U/0557, लूटा गया ट्रेलर CG13AX 3899, मोबाइल, नकदी और अन्य सामग्री जब्त की गई। आरोपियों के विरुद्ध खरसिया थाना में अपराध क्रमांक 296/2025 धारा 309(6), 126(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। तीन नाबालिगों को बाल संप्रेक्षण गृह और वयस्क आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
एसपी दिव्यांग पटेल और एसडीओपी प्रभात कुमार पटेल के निर्देशन में की गई इस त्वरित कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेश जांगड़े, प्रधान आरक्षक जगेश्वर दिग्रस्कर, आरक्षक योगेन्द्र सिदार और सत्या नारायण सिदार की अहम भूमिका रही। पुलिस की मुस्तैदी से एक बड़ी वारदात सुलझ गई और पीड़ित को उसका संपूर्ण सामान वापस मिल सका।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला सहकारी समितियों में विधायक प्रतिनिधि किये गए नियुक्त...मदन कहरा को मिली रतनपुर सेवा सहकारी समिति की ...