रायगढ़

ट्रेलर लूटकांड का चंद घंटों में खुलासा….चार आरोपी गिरफ्तार, लूट का पूरा माल बरामद

रमेश राजपूत

रायगढ़ – खरसिया थाना क्षेत्र में रविवार रात हुई ट्रेलर लूट की वारदात का पुलिस ने त्वरित खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें तीन नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस ने लूट में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार, लूटा गया ट्रेलर, मोबाइल, नकदी और एक लोहे का चुड़ा जब्त कर लिया है। लूट का शत-प्रतिशत माल बरामद कर लिया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जा रही है। घटना रात के समय की है जब ट्रेलर चालक सफराज खान, निवासी झरियापाली, कोयला खाली कर मिलूपारा अदानी माइंस लौट रहा था।

इसी दौरान ग्राम देहजरी के पास मेन रोड पर एक सफेद रंग की स्वीफ्ट कार से आए चार युवकों ने ट्रेलर को रोका और चालक से मारपीट कर उसके पास से 2600 रुपये नकद, मोबाइल फोन और ट्रेलर की चाबी छीन ली। इसके बाद आरोपी ट्रेलर समेत फरार हो गए। घटना के तुरंत बाद चालक ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी खरसिया थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े को दी। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों ओर नाकेबंदी करवाई गई। इसी दौरान भालूनारा कोल्ड स्टोर के पास आरोपियों को लूटे गए ट्रेलर समेत पकड़ लिया गया। आरोपियों की पहचान स्वयं स्वर्णकार 21 वर्ष, निवासी नवापारा थाना छाल, तथा तीन नाबालिगों के रूप में हुई है।

चारों के मेमोरेंडम पर ई-साक्ष्य ऐप के माध्यम से आरोपियों का विडियोग्राफिक बयान दर्ज किया गया, जिसके आधार पर स्वीफ्ट कार क्रमांक CG13U/0557, लूटा गया ट्रेलर CG13AX 3899, मोबाइल, नकदी और अन्य सामग्री जब्त की गई। आरोपियों के विरुद्ध खरसिया थाना में अपराध क्रमांक 296/2025 धारा 309(6), 126(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। तीन नाबालिगों को बाल संप्रेक्षण गृह और वयस्क आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
एसपी दिव्यांग पटेल और एसडीओपी प्रभात कुमार पटेल के निर्देशन में की गई इस त्वरित कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेश जांगड़े, प्रधान आरक्षक जगेश्वर दिग्रस्कर, आरक्षक योगेन्द्र सिदार और सत्या नारायण सिदार की अहम भूमिका रही। पुलिस की मुस्तैदी से एक बड़ी वारदात सुलझ गई और पीड़ित को उसका संपूर्ण सामान वापस मिल सका।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार