छत्तीसगढ़बिलासपुर

पीईटी और पीपीएचटी की परीक्षा हुई निरस्त, भाजपा ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए किया पुतला दहन

पुतला दहन करते हुए भाजयुमो ने आरोप लगाया कि प्रदेश की सरकार किस दिशा में जा रही है , यह घटना इसकी एक बानगी है ।अल्प समय में ही कांग्रेस सरकार की नाकामी से प्रदेश की जनता चिंतित है

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

2 मई को होने वाली पीईटी और पी पी एच टी की परीक्षा स्थगित कर दी गई। इससे हजारों छात्र-छात्राओं का भविष्य खराब होने का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी द्वारा इसका प्रदेश भर में विरोध किया गया । विरोध प्रदर्शन के क्रम में बिलासपुर पुराना बस स्टैंड श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने पुतला दहन किया और आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ की शिक्षा व्यवस्था चौपट हो रही है। कांग्रेस की सरकार हजारों छात्र-छात्राओं के साथ षड्यंत्र करते हुए पूर्व निर्धारित परीक्षा निरस्त कर रही है जो उस की लापरवाही को दर्शाती है । इससे बच्चों और पालकों में भारी आक्रोश है। पुतला दहन में शामिल भाजयुमो पदाधिकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षा के स्थगित होने के बाद जिस तरह प्रदेश सरकार के मंत्री और अधिकारी बयान बाजी कर रहे हैं उससे उनकी लापरवाही और असंवेदनशीलता उजागर हो रही है। पुतला दहन करते हुए भाजयुमो ने आरोप लगाया कि प्रदेश की सरकार किस दिशा में जा रही है , यह घटना इसकी एक बानगी है ।

अल्प समय में ही कांग्रेस सरकार की नाकामी से प्रदेश की जनता चिंतित है । युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दुहाई देने वाली सरकार ने 1 साल के लिए नौकरियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इससे पहले भी कांग्रेस की सरकारों ने बेरोजगार युवाओं को कई बार धोखा दिया है और इस तरह से उनका वोट प्राप्त किया है। इस बार भी उन्हें ठेंगा दिखाने में जरा भी देर नहीं की गई। प्रदेश सरकार के ऐसे निर्णय से प्रदेश का बेरोजगार युवा आक्रोश में है। भाजयुमो नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की नई नवेली सरकार हर मोर्चे पर फेल है। युवा मोर्चा द्वारा प्रदेश के साथ साथ बिलासपुर में भी इस षड्यंत्र को लेकर कांग्रेस सरकार का पुतला दहन किया और कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । इस मौके पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर, महामंत्री दुर्गा कश्यप, कन्या शक्ति संयोजिका सुनीता मानिकपुरी, प्रणव शर्मा, प्रकाश यादव समेत बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता शामिल थे।

error: Content is protected !!
Letest
तालाब किनारे चल रहे जुए के फड़ में पुलिस ने की छापेमारी... मौके से 5 जुआरी गिरफ्तार, कब्जे से नगदी और... कोटा में कांग्रेस का चक्काजाम.... ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर जताया गया आक्रोश, बिलासपुर : थाना प्रभारियों का तबादला...एसएसपी ने किया फ़ेरबदल, रतनपुर में संजय सिंह राजपूत तो हिर्री ... बिलासपुर:- युक्तियुक्तकरण में हाईकोर्ट आदेश की अवमानना का मामला...डीईओ ने कनिष्ठ लेखा परीक्षक को किय... तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू...