मल्हार

नगर पंचायत मल्हार में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित, पर्यावरण संरक्षण का दिया गया संदेश

उदय सिंह

मल्हार – नगर पंचायत मल्हार की अध्यक्षा श्रीमती धनेश्वरी धनेश्वर कैवर्त के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण को लेकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नैया तालाब पार क्षेत्र में संपन्न हुआ, जिसमें सैकड़ों की संख्या में पौधे लगाए गए। विशेष बात यह रही कि हर पौधे के साथ ट्री गार्ड भी लगाए गए ताकि उनका सुरक्षित रूप से संरक्षण किया जा सके।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री रंजीत सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि “पर्यावरण की रक्षा करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। हमें आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण देना है। यह कार्य वृक्षारोपण से ही संभव है।” उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल भी करें।

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा महामंत्री श्री राजकुमार वर्मा ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे ‘माँ के नाम एक पेड़’ अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि, “वृक्षारोपण केवल एक पर्यावरणीय कार्य नहीं बल्कि एक भावनात्मक जुड़ाव भी है। जब हम माँ के नाम पर पौधा लगाते हैं, तो उसमें संवेदना और जिम्मेदारी दोनों जुड़ जाते हैं।

कार्यक्रम में नगर पंचायत के सीएमओ श्री मनीष सिंह ठाकुर, चौकी प्रभारी श्री ओमकार धर दीवान, मंडल महामंत्री रोहित कश्यप,पार्षद आशुतोष वर्मा, श्रीमती सपना यादव, मिथुन यादव, सुजीत राजभानु, चंदु कैवर्त, विष्णु कैवर्त सहित वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री दिलीप पांडेय, पूर्व पार्षद समशेर सिंह, हरिशंकर पांडेय, विमल कांत, हरिओम, मिथलेश श्रीवास,

कमलेश साहू, मरावी, भानु, शनि साहू और सुखदेव वर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक व पार्षदगण समेतअनेक जनप्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।

error: Content is protected !!
Letest
कलेक्टर ने आदिवासी बहुल ग्रामों का किया सघन दौरा... शिक्षा, स्वास्थ्य, राशन वितरण और आवास जैसी मूलभू... पचपेड़ी:- अवैध रेत चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई... 10 जब्त वाहन के अज्ञात मालिक-चालकों पर एफआईआर दर्ज... जमीन विवाद में बाप- बेटे ने मिलकर ग्रामीण को उतारा मौत के घाट....कुल्हाड़ी और लाठी से किया हमला, गंदी नियत से घर मे घुसे आरोपियों ने महिला को उतारा मौत के घाट...साड़ी से घोंटा गला, बिलासपुर पुलिस का नशे के खिलाफ बड़ा अभियान... अवैध शराब बनाकर कमाएं 50 लाख की संपत्ति होगी जब्त, पर्यटन स्थल कोरी डेम में लूटपाट....फरार दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, बिलासपुर:- खुरदुर में बुजुर्ग महिला की हत्या का खुलासा...जमीन विवाद में छोटी बहन के बेटे ने ही ली थी... POLICE TRANSFER:- एसपी ने 31 पुलिस कर्मियों का किया तबादला...भेजे गए दूसरे थाने,चौकी जिले में फिर एक हत्या....गाली-गलौज से शुरू हुआ विवाद बना मौत की वजह.... दो आरोपियों पर हत्या का मामल... चरित्र शंका में युवक की पीट-पीटकर हत्या.... चकरभाठा पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार,