
सभी ने नन्हे मेहमान को विदा करते हुए उसके अच्छे स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की कामना की।
बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य
आज से ठीक 1 महीना पहले यानी 22 जनवरी को सिम्स में हुई अग्नि कांड के बाद सबसे अधिक गंभीर दो बच्चों को इलाज के लिए अपोलो भेजा गया था। जिनमें से एक शिशु के पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाने के बाद शुक्रवार को उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। अनूपपुर की रहने वाली अनीता ने जब बच्चे को जन्म दिया तो बच्चे का वजन मात्र 1 किलो 50 ग्राम था ,इसलिए उसे बिलासपुर के सिम्स रेफर कर दिया गया था, लेकिन इसी दौरान आगजनी की घटना हुई और उस दौरान बच्चों को शिफ्ट किया गया। अपोलो की चिकित्सक डॉक्टर इंदिरा मिश्रा ने बताया कि अपोलो लाया गया शिशु अत्यंत कम वजन और सेप्टीसीमिया की वजह से गंभीर अवस्था में था।लेकिन महीने भर की देखभाल और बेहतर इलाज का ही नतीजा है कि बच्चा पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर अपने परिवार के बीच लौट रहा है। इसके लिए बच्चे की मां अनीता जहां अपोलो का धन्यवाद करते नहीं अघा रही ,वहीं बच्चों के स्वस्थ हो जाने से अपोलो के चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ भी बेहद खुश नजर आए। बच्चे के उपचार में लगे डॉक्टर चंचल, डॉ पल्लवी ,सिस्टर डिंसी की खुशी भी देखते ही बन रही थी। सभी ने नन्हे मेहमान को विदा करते हुए उसके अच्छे स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की कामना की।