
रमेश राजपूत

बिलासपुर- फोन कॉल कर ईनाम में कार मिलने का झांसा देकर एक ऑटो चालक से 1 लाख 400 रुपए की ठगी का मामला सामने आया है, मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है, जिसमें लालखदान में रहने वाले श्रीराम बघेल जो ऑटो चालक है जिसके मोबाइल नम्बर पर 7479556362 सेे अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया कि आपको स्नैपडील कंपनी में प्रथम पुरस्कार के रूप में कार दिया जा रहा है, जिसे लेने के लिए कई किस्तो में पैसों की मांग की गई, प्रार्थी ने उसके झांसे में आकर 1 लाख 400 रुपए कई किस्तों में बताएं बैंक एकाउंट में जमा कर दिये, जिसके बाद भी पैसों की डिमांड की गई, तब उसे इस बात का अहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है।
झांसे में गंवाई रकम….

प्रार्थी ने बताया है कि इसके लिए 6500/- की मांग की गई, जिसे मैने उसके द्वारा बताए गए स्टेट बैक के खाता क्रमांक 361333061727 IFSC CODE SBIN0017656 में 6500 रूपये जमा किए, फिर उनके द्वारा 18900 रूपये की मांग की गई, फिर 25500/- एवं 49500/- दिनांक 23.01.2020 एवं 24.01.2020 को डलवाया गया,इसके बाद 94500/- की पुन: मांग की गई। इसके बाद प्रार्थी ने तोरवा थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराई गई। मामले में थाना तोरवा पुलिस द्वारा 420 आईपीसी दर्ज कर उक्त मोबाइल धारक की पतासाजी की जा रही है