
रमेश राजपूत
बिलासपुर – केन्द्रीय जेल बिलासपुर से रविवार शाम एक विचाराधीन बंदी के फरार हो जाने की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस मामले में जेल प्रहरी रोशन साहू की लिखित शिकायत पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी बंदी राजा गोंड के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 262 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 08 जून को शाम करीब 5 बजे केन्द्रीय जेल के अस्पताल वार्ड में बंद विचाराधीन आरोपी राजा गोंड उर्फ उत्तम 22 वर्ष, निवासी गतौरा, थाना मस्तूरी, जिला बिलासपुर, वालगार्ड के ऊपर चढ़कर और जेल की दीवार का सहारा लेकर फरार हो गया। सबसे पहले इस घटना की जानकारी प्रहरी अश्विनी ध्रुव ने दी, जिन्होंने आरोपी को फरार होते हुए देखा।
सूचना मिलने के बाद जेल अधीक्षक खोमेश मंडावी, सहायक जेल अधीक्षक कोकिला वर्मा तथा अष्टकोण अधिकारी अमितेष साहू तत्काल जेल गेट पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। फरार बंदी राजा गोंड के विरुद्ध पूर्व में धारा 331(4), 305 बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण दर्ज था। उक्त घटना के संबंध में थाना सिविल लाइन में प्रारंभिक जांच में धारा 262 बीएनएस के तहत अपराध घटित पाया गया और तत्काल मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस फरार बंदी की तलाश में जुट गई।
पुलिस के हाथ लगा आरोपी…
फरार बंदी की तलाश में जुटी पुलिस को रविवार रात में ही सफलता मिल गई, बंदी राजा को मुखबिर की सूचना पर डायल 112 की टीम द्वारा धर दबोचा गया, जिसे अग्रिम कार्रवाई के लिए सिविल लाइन थाने को सौप दिया गया है।