अवर्गीकृत

स्कूल बस और कार में जबरदस्त भिड़ंत, दर्जनभर से अधिक बच्चे हुए घायल

डेस्क

शनिवार दोपहर को रतनपुर बेलगहना क्षेत्र में स्कूल बस के साथ एक कार भिड़ गई। दोपहर करीब 1:00 बजे चपोरा के योगीराज विद्या मंदिर की स्कूल बस क्रमांक सीजी 10 जी 1703 रतनपुर से बेलगहना की ओर जा रही थी उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही कार सीजी 04 एमजी 3358 के चालक ने बारीडीह नवापारा के पास तेज रफ्तार के साथ बस को टक्कर मार दी।

दिल दहला देने वाली इस घटना को टालने के लिए बस के ड्राइवर राजा ने बस को एक तरफ मोड़ने की कोशिश की। इस कोशिश में बस पलट गई और बस में सवार दर्जन भर से अधिक बच्चे, टीचर चालक और सह चालक घायल हो गए। वहीं दुर्घटना के बाद कार खेत में जा घुसी। इस दुर्घटना के बाद कार के चालक रीवा बारसागर कॉलोनी निवासी देवेंद्र शुक्ला को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

वहीं घायल बच्चों को लोगों की मदद से बस से बाहर निकाला गया। यह दुर्घटना दोपहर 1:00 बजे बारीडीह नवापारा के पास हुई। घटना के बाद यहां अफरा तफरी मच गई। एक तरफ जहां दुर्घटना के बाद बस पलट गई वहीं कार भी खेत में जा घुसी इस दुर्घटना में बस के ड्राइवर राजा, सहायक चालक चंदू , शिक्षिका अनुराधा गुप्ता के अलावा बेलगहना के छात्र सुमित पैकरा, रितेश कुमार के साथ करीब दर्जनभर बच्चों को चोटे आई है ।जिन का इलाज चपोरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में करने के बाद बच्चों को घर भेज दिया गया। वहीं घायल चालक, सह चालक और शिक्षिका का इलाज किया जा रहा है।

इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने कार चालक पर गुस्सा उतारना चाहा लेकिन तब तक पुलिस पहुंच चुकी थी और उसने चालक को सुरक्षित निकाल लिया। इधर इस दुर्घटना के बाद बच्चे डरे सहमें नजर आए। रोते हुए बच्चों को किसी तरह शांत कराया गया और फिर उन्हें उनके घर भेज दिया गया।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार