
डेस्क
जांजगीर चाम्पा- जिले के डभरा थाना क्षेत्र में मुख्य चौक पर ही बुधवार की सुबह अज्ञात वाहन ने एक बुजुर्ग को अपने चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई, सड़क दुर्घटना में बुजुर्ग की मौत के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई जिन्होंने भारी वाहनों की नो एंट्री को लेकर हंगामा मचाते हुए चक्का जाम कर दिया, जिसके बाद माहौल को नियंत्रण में करने पहुंची पुलिस ने शव को मौके से उठाया और पीएम के लिए भिजवाया पुलिस ने मृतक की पहचान मेहतर सिदार के रूप में की है
जिनके परिजनों सहित आसपास के लोगों ने दुर्घटना के बाद अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए थाना चौक में हंगामा मचाया और नो एंट्री निर्धारित करने मांग की है।