
डेस्क
कोरबा- जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र में एक बच्चे की लाश उसके घर के ही कुँए में मिली है, दरअसल सुतर्रा गांव से एक बच्चा श्रेयांश पोर्ते उम्र 2 वर्ष के गायब होने की रिपोर्ट कटघोरा थाने में की गई थी जिसकी तलाश परिजन और पुलिस कर रही थी, वही शनिवार की सुबह उनकी तलाश पर विराम लग गया क्योकि गायब बच्चे की लाश उनके ही घर के कुँए में मिली। सुबह परिजनों ने जब बाड़ी के कुएं में देखा तो श्रेयांश का शव पानी मे तैर रहा था, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई और शव को बाहर निकाला गया।
बच्चा कुँए तक कैसे पहुँचा और उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई यह फ़िलहाल जांच का विषय है, मामले को कटघोरा पुलिस संदिग्ध मानकर परिजनों और आस पास के लोगो से पूछताछ कर विवेचना कर रही है।