रतनपुर

विश्व साइकिल दिवस पर रतनपुर में निकाली गई साइकिल रैली…दिया गया स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण का संदेश,

जुगनू तंबोली

रतनपुर – विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर रतनपुर में आज नगर पालिका द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली महामाया चौक से प्रारंभ होकर गायत्री मंदिर रेस्ट हाउस तक निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस रैली का उद्देश्य आम जनता को नियमित साइकिल चलाने के लिए प्रेरित करना, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जिम्मेदारी का भाव पैदा करना था।

प्रतिभागियों ने “साइकिल चलाओ, स्वास्थ्य बचाओ, पर्यावरण बचाओ” का संदेश जन-जन तक पहुंचाया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष लवकुश कश्यप, पार्षद मनोज पाटले, दिनेश पांडे, सुखदेव कश्यप, बलराम पांडे, मुकेश श्रीवास्तव, अनिल चंदेल, रविंद्र सोनी, ब्रजेश श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया और साइकिल चलाकर आमजन को एक सकारात्मक संदेश दिया।

विश्व साइकिल दिवस हर वर्ष 3 जून को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य साइकिल को एक सरल, सस्ता, पर्यावरण मित्र और स्वास्थ्यवर्धक परिवहन साधन के रूप में बढ़ावा देना है। रतनपुर की इस पहल से यह संदेश स्पष्ट हुआ कि सामूहिक प्रयासों से स्वस्थ समाज और स्वच्छ पर्यावरण की दिशा में सार्थक कदम उठाए जा सकते हैं।

error: Content is protected !!
Letest
पचपेड़ी थाना क्षेत्र में मामूली विवाद में लोहे की रॉड से 2 भाइयों पर हमला... चार आरोपियों पर मामला द... सरकंडा:- घर घुसकर तीन बहनों पर धारदार चापड़ से जानलेवा हमला...बीती रात 2 आरोपियों ने मचाया था आतंक, द... एनटीपीसी सीपत में भगवान जगन्नाथ की निकली रथ यात्रा... आस्था और भक्ति में डूबे श्रद्धालु शाला प्रवेश उत्सव का अवसर...मुख्य अतिथि चंद्र प्रकाश सूर्या ने तिलक लगाकर किया बच्चो का स्वागत, सीपत:- अपहरण और पोक्सो एक्ट के आरोपी को किया गिरफ्तार... नाबालिग बालिका बरामद, जिला पंचायत के असिस्टेंट डायरेक्टर दिग्विजय दास महंत अनाचार के मामले में गिरफ्तार, पचपेड़ी पुलिस ने की छापेमारी... 83 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार युवको को मारी टक्कर.... एक की मौत, दूसरा सिम्स में भर्ती डिपो से शराब लेकर निकली ट्रक के चालक ने की हेराफेरी... लाखों की शराब गायब, चालक पर मामला दर्ज, सीपत: ट्रेलर की चपेट में आए बाइक सवार मां-बेटे.... मौके पर हुई दर्दनाक मौत,