बिलासपुर

सड़क पर पशुओं के कारण हुआ हादसा तो मालिक को भी सह आरोपी बनाया जाएगा…खुले में मवेशी छोड़े तो देना होगा भारी जुर्माना,

रमेश राजपूत

बिलासपुर – कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं एसपी रजनेश सिंह ने आवारा पशु प्रबंधन को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सभी पशु मालिकों को अपना जानवर अपनी देखरेख और निगरानी में रखने हिदायत दी है। आवारा छोड़ने पर भारी जुर्माना किया जाएगा। एसपी ने कहा कि मवेशियों के कारण सड़क दुर्घटना होने पर पशु मालिक को भी सह आरोपी बनाया जाएगा।बैठक में जिले के सभी एसडीएम, जनपद पंचायत सीईओ, जोन कमिश्नर और नगरपालिका अधिकारी, पशु चिकित्सा विभाग और ट्रैफिक पुलिस उपस्थित थे।कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि बरसात में सड़कों पर मवेशियों के बैठ जाने से दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। सभी विभाग आपस में मिलकर इसे रोकने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि शहरों में ऐसे जगह चिह्नित करें, जहां मवेशी ज्यादा बैठे होते हैं। उन क्षेत्रों में लगातार गश्त कर उन्हें हटाएं। मवेशी मालिकों का पता लगाकर उनसे संपर्क करें और समझाइश दें कि मवेशी को अपनी निगरानी में रखें। खुले में न छोड़ें। एक सर्वे के अनुसार बिलासपुर में लगभग 4 हजार जानवर खुले में विचरण करते पाए गए हैं।

मालिक के सामने नहीं आने पर इन्हें पशु आश्रय स्थलों में रखे जाएंगे। शहर और आसपास के ग्रामों में आधा दर्जन से ज्यादा आश्रय स्थल विकसित किए जाएंगे। शहर के मोपका, कोनी, गोकुलधाम, सहित रहँगी,धौराभांठा, पाराघाट, लावर, काटाकोनी में पशु आश्रय स्थल बनाए जाएंगे। डीएमएफ से शेड, पानी के लिए आवंटन दिए जाएंगे। आश्रय स्थल में रखे पशुओं के लिए चारे का इंतजाम भी होगा। पशु कल्याण समिति से चारा की व्यवस्था की जाएगी। दानदाताओं से भी चारे में सहयोग की अपील की गई है। कलेक्टर ने कहा कि सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी एनएचएआई की है। सड़क के किनारे पशुओं को रखने के लिए भूमि आरक्षित रखने को कहा है। बैठक में नगर निगम आयुक्त अमित कुमार,जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Letest
मल्हार में बिजली बिल और जर्जर सड़कों ने बढ़ाई जनता की परेशानी....प्रशासन से की राहत की मांग रतनपुर में 78 करोड़ की जल क्रांति की शुरुआत...अब हर नल से बहेगा अमृत पचपेड़ी: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 27 लीटर कच्ची शराब बरामद...1 आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी 600 हितग्राहियों के राशन गबन का मामला: 16.50 लाख की रिकवरी अब तक अधर में, ग्रामीणों ने जताई ... रतनपुर:- घर में मिली 65 वर्षीय बुजुर्ग की लाश...मौत की वजह अज्ञात...पुलिस जुटी जांच में, रतनपुर: सड़क पर बैठी 22 बेजुबान मवेशियों को तेज रफ्तार हाइवा ने रौंदा....17 की मौत, 5 घायल करंट की चपेट में आने से 2 वर्षीय मासूम की मौत...परिवार में छाया मातम बिलासपुर:- हाईटेक नकल प्रकरण: दोनो युवतियां गिरफ्तार...हिडेन कैमरा, वॉकी-टॉकी, टेबलेट जब्त, सीपत: ग्राम कुली में सरपंच-सचिव पर हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार....घर घुसकर लोहे के औजार से की ग... मस्तूरी:- जयरामनगर में वकील और उसके पुत्र ने अपने ही क्लाइंट पर किया हमला... प्रार्थी को सिर और पैर ...