
रमेश राजपूत
बिलासपुर – थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने मिनाक्षी ट्रेडर्स की वसूली राशि 35 लाख रुपये का गबन करने वाले आरोपी अमन शुक्ला 28 वर्ष, निवासी आदर्श कॉलोनी सिरगिट्टी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी मनोज सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी अमन शुक्ला को अक्टूबर 2023 से संस्थान में वसूली का कार्य सौंपा गया था। आरोपी ने नुवोको व श्री सीमेंट बिक्री से प्राप्त रकम को संस्था में जमा न कर अपने व्यक्तिगत उपयोग में खर्च किया। जनवरी 2025 में जब हिसाब का मिलान किया गया, तब यह धोखाधड़ी उजागर हुई। थाना सिटी कोतवाली में 19 जून को अपराध क्रमांक 326/25, धारा 316(2), 316(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपी को उसके निवास से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विवेक पाण्डेय सहित चंदन सिंह मरकाम, गोकुल जांगड़े, धीरेंद्र सिंह, राहुल जगत व नवल पैकरा की विशेष भूमिका रही।