
भुवनेश्वर बंजारे
रायगढ़ – ग्राम सोनपुर में युवक के हत्या कि गुत्थी को कापू पुलिस ने सुलझा लिया है। जहा रिश्तेदार के षडयंत्र पर दोस्त ने पैसों के खातिर अपने दोस्त को मौत के घाट उतारा दिया। जो अब सलाखों के पीछे पहुंच गए है। मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के कापू थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनपुर में 4 दिसंबर को गांव के ही सड़क पर संजय प्रधान की रक्त रंजिश लाश मिली थी। जिसपर कापू पुलिस सरगर्मी से आरोपियों की तलाश कर रही थी। इसी बीच ग्रामीणों से पूछताछ में यह जानकारी मिली कि मृतक संजय प्रधान और उसके चचेरे भाई अशोक प्रधान, भतीजे कुलदीप प्रधान के बीच पुराना विवाद है, दोनों परिवार की बातचीत बंद है। वहीं घटना दिनांक को मृतक संजय प्रधान के साथ गांव के कृष्णा राठिया को साथ देखा गया था। फिर क्या पुलिस कि टीम ने दोनों संदेही- संजय प्रधान, कृष्णा राठिया समेत 7-8 अन्य संदेहियों से पृथक-पृथक पूछताछ किया गया। पहले तो आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन पुलिस जब दबाव बनाया तो आरोपी कृष्णा राठिया ने बताया कि कुलदीप प्रधान के चाचा अशोक प्रधान और संजय प्रधान के बीच पूर्व से झगड़ा विवाद था। चूकि संजय और कृष्णा राठिया कि अच्छी दोस्ती थी। तो कुलदीप ने उसी दोस्ती का फायदा उठाकर संजय कि हत्या का प्लान बनाया और इसके एवेज में कृष्णा को 10 हजार रुपए देने का वादा किया। सब कुछ तैय होने के बाद कृष्णा ने 4 दिसंबर को संजय के साथ खूब नशा किया था । शाम को दोनों कृष्णा के घर आंगन में बैठे थे। उसी समय कुलदीप टांगी लेकर मौके पर पहुंच संजय पर हमला कर दिया। तब संजय भागते हुए गांव के सीसी रोड़ की ओर आ गया। ठीक उसी समय कृष्णा राठिया सीसी रोड में टांगिया के धार वाले हिस्से से संजय के सिर पीछे ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। वही इस मामले में पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उक्त कार्यवाही में एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा, थाना प्रभारी कापू निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम, प्रधान आरक्षक पारसमणी बेहरा, बृजलाल गुर्जर (साइबर सेल), थाना कापू के आरक्षक फिलमोन लकड़ा, हरीश पटेल और रविंद्र गुप्ता (साइबर सेल) की अहम भूमिका रही है