रायगढ़

अमानत में खयानत:- 1 ट्रक सीमेंट लोडकर निकले चालक ने रास्ते में माल का कर दिया सौदा और हो गया फरार, अब हुआ गिरफ्तार

भुवनेश्वर बंजारे

रायगढ़ – एक ट्रक सीमेंट की हेरा फेरी करने वाले ड्राइवर को कोतरारोड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने रायपुर खमतराई से गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार कोतरारोड़ निवासी लोकेश अग्रवाल ने 28 अक्टूबर 2021 को थाना कोतरारोड़ में शिक़ायत दर्ज कराई कि 04.09.2021 को ट्रक क्रमांक CG 04 ME 5722 के चालक पप्पू कुमार यादव के माध्यम से JSPL कम्पनी पतरापाली से 620 बोरी सीमेंट (कीमती 164299/- रूपये) लोड कराकर अक्षत इंटरप्राजेंज रामानुजगंज के लिए रवाना किया गया था । उक्त माल को ड्रायवर रामानुजगंज ना ले जाकर अपने वाहन मालिक इमाम खान गढवा से आपस में मिलकर सीमेंट को बेच दिया। इधर घटना के बाद से ही आरोपी जिला गढवा (झारखंड) निवासी पप्पू यादव उर्फ प्रेम कुमार यादव फरार चल रहा था। इधर मामले में गाड़ी मालिक इमाम खान ने हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत ले लिया है।

इधर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी के कुछ दिनों से रायपुर खमतराई में है। जिसपर कोतरारोड़ पुलिस की टीम रायपुर रवाना होकर खमराई पुलिस के साथ दबिश देकर आरोपी पप्पू यादव उर्फ प्रेम कुमार यादव को गिरफ्तार कर रायगढ़ लाकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस दौरान आरोपी ने बताया की आरोपी ने गाड़ी का किस्त नहीं अदा करने पर मालिक के साथ मिलकर 620 बोरी सीमेंट
को बेचने की बात कही है। उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन, एडिशनल एसपी आकाश मरकाम एवं डीएसपी अखिलेश कौशिक के मार्गदर्शन पर फरार आरोपी की पतासाजी, गिरफ्तारी में निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक करूणेश राय, आरक्षक संदीप कौशिक, संजय केरकेट्टा, राजेश खाण्डेय की अहम भूमिका रही है एवं सायबर सेल के स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू... कोटा के गुरुद्वारा में चोरी...नगदी सहित 54 हजार का सामान पार, ताला तोड़कर रात में घुसे थे अज्ञात चोर दुष्कर्म के आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार...पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन, बिलासपुर:- बाइक लूटकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद, पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि... मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद