
भुवनेश्वर बंजारे

रायपुर – कोरोना काल के बीच छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के सभी परीक्षार्थियों के लिए राहत भरी खबर आई है छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी की मुख्य और अवसर परीक्षा 2020 के रिजल्ट जारी करने की घोषणा ओपन स्कूल ने की है। बीते महीनों आयोजित उक्त परीक्षा के संपन्न होने के बाद मूल्यांकन का काम भी जल्द ही पूरा कर लिया गया था, लिहाजा यह संभावना बनी हुई थी कि सितंबर महीने के दूसरे हफ्ते में रिजल्ट जारी हो जाएगा, इन सभी कयासों पर विराम लगाते हुए छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने रविवार को 2020 के रिजल्ट घोषित करने की तिथि सोमवार 21 सितंबर को निर्धारित की है जहां 4:00 बजे प्रदेश के सभी जिले के परीक्षार्थियों के किस्मत का पिटारा खोला जाएगा ओपन स्कूल द्वारा जारी नोटिफिकेशन में यह स्पष्ट किया गया है कि छात्र अपनी परीक्षा परिणाम छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के वेबसाइट www.cgsos.co.in पर समय सायं 04:00 बजे के पश्चात् देख सकते है।