मस्तूरी

मस्तूरी:- घर में अकेली नाबालिग को डरा धमकाकर बनाया हवस का शिकार… पीड़िता की आपबीती सुनकर परिजनों ने की शिकायत, आरोपी गिरफ्तार

उदय सिंह

बिलासपुर– पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को घटना के कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी आशिक कुमार कुर्रे 32 को ग्राम धुर्वाकरी पचपेड़ी से पकड़ा गया। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता के परिजन ने मस्तुरी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, जब प्रार्थिया अस्पताल में भर्ती थी, तब 10 जून 2025 को आरोपी आशिक कुर्रे ने घर में अकेली पाकर नाबालिग पीड़िता से कई बार दुष्कर्म किया। पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर चुप करा दिया गया था, जिससे वह डर के मारे किसी को कुछ बता नहीं पाई। हाल ही में पीड़िता के पड़ोसी ने आरोपी को नाबालिग के साथ गलत काम करते हुए देखा। इस बारे में उसने प्रार्थिया को बताया, जिसके बाद पीड़िता ने आपबीती सुनाई। पीड़िता ने बताया कि आरोपी नशे का आदी है और उसने उसे धमकाकर कई बार गलत काम किया। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने आरोपी की तलाश में दबिश दी और उसे ग्राम ध्रुवाकरी से हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।पुलिस ने बताया कि आरोपी आशिक कुमार कुर्रे के खिलाफ आईपीसी की धारा 64, 64(2)एफ, 64(2)एम, 65(2), 115(2), 351(2) बीएनएस और पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक हरिश्चंद्र टांडेकर, उनि गणेश राम महिलांगे, आरक्षक राकेश भारद्वाज और महिला आरक्षक अनामिका नेताम का विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
सीपत: दामोदर ज्वेलर्स चोरी कांड का फरार आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार... 34.50 लाख की चोरी में शामिल ... मस्तूरी:- घर में अकेली नाबालिग को डरा धमकाकर बनाया हवस का शिकार... पीड़िता की आपबीती सुनकर परिजनों ने... पचपेड़ी पुलिस ने कच्ची महुआ शराब पर कसा शिकंजा, 21 लीटर शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने मेडिकल स्टोर्स पर की छापेमारी....एक मेडिकल स्टोर सील, प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर रोक थाम... ससुर ने दामाद को पीटा....हत्या की नीयत से गर्दन पर किया धारदार तब्बल से वार, आरोपी गिरफ्तार किशोरी से सोने के जेवर लेकर धोखाधड़ी..... आरोपी ने 3.50 लाख कीमती जेवर लेकर दिए मात्र 30 हजार, बिलासपुर पुलिस का “चेतना अभियान”.... 50 लाख कीमती 220 गुम मोबाइल लौटाए गए असली मालिकों को, NTPC सीपत:- हादसे में घायल दूसरे श्रमिक युवक की भी हुई मौत...अपोलो हॉस्पिटल में चल रहा था उपचार मल्हार: खेत के मेढ़ में मिट्टी डालने को लेकर खूनी संघर्ष, बुजुर्ग किसान दम्पत्ति पर कुल्हाड़ी और लाठी-... सीपत : ट्रेलर चालक से लूटपाट के तीन आरोपी गिरफ्तार...पुलिस ने लूट और चोरी की संपत्ति की बरामद