मुंगेली

स्कूल में छत का प्लास्टर गिरने से 2 बच्चे हुए घायल.. मौके पर पहुंचे कलेक्टर एवं सीईओ, जर्जर भवन में कक्षा का संचालन, नोटिस जारी

रमेश राजपूत

मुंगेली – मुंगेली विकासखंड के ग्राम बरदुली में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में छत का प्लास्टर गिरने से बच्चों के घायल होने की सूचना मिली। जानकारी मिलने पर तत्काल कलेक्टर कुन्दन कुमार और जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पांडेय ने विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने मौजूद शिक्षकों से घटनाक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। प्रधान पाठक अखिलेश शर्मा ने बताया कि शाला भवन के छत का प्लास्टर गिरने से कक्षा तीसरी के साथ छात्र हिमांशु दिवाकर और अंशिका दिवाकर को सिर और हाथ में चोट आई। उनका प्राथमिक उपचार किया गया, अभी बच्चे ठीक हैं। जिला प्रशासन एवं स्वस्थ आमले की मौजूदगी में बच्चों का जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया।

सी.एम.एच.ओ ने बताया कि कोई भी गंभीर स्थिति नहीं है बच्चे खतरे से बाहर है।कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को बच्चों का बेहतर इलाज करने एवं अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए। घटना को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि शासन का स्पष्ट निर्देश है कि जर्जर भवनों में किसी भी परिस्थिति में कक्षाओं का संचालन नहीं होना चाहिए। निर्देशों की अवहेलना करते हुए कक्षाओं का संचालन किया जाना गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने विकासखंड शिक्षा अधिकारी जितेंद्र बावरे, बी.आर.सी. सूर्यकांत उपाध्याय, संकुल समन्वयक शत्रुघ्न साहू और प्रधान पाठक अखिलेश शर्मा को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी और डीएमसी समग्र शिक्षा को फटकार लगाते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि जिले में कहीं भी इस प्रकार की घटना नहीं होनी चाहिए अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर ने बच्चों का बढ़ाया उत्साह


विद्यालय निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कक्षा में मौजूद बच्चों से बातचीत की। विद्यालय में शिक्षण सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बच्चों से पहाड़ पूछा और उन्हें चॉकलेट एवं बिस्किट प्रदान कर प्रोत्साहित किया।

कलेक्टर को अपने बीच पाकर बच्चे हुए आश्चर्यचकित

स्कूल में उस समय भावुक एवं आश्चर्य जनक माहौल बन गया जब जिला पंचायत सीईओ ने बच्चों से जिले के कलेक्टर का नाम पूछा। बच्चों ने पूरी तत्परता से कलेक्टर का नाम बताया और भविष्य में उनसे मिलने की इच्छा जताई। लेकिन जब सामने बैठे व्यक्ति ने कलेक्टर के रूप में अपना परिचय दिया तो बच्चे आश्चर्य से उत्साहित हो उठे। उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

error: Content is protected !!
Letest
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी विवेक पांडेय लाइन अटैच, एएसआई गजेंद्र शर्मा सस्पेंड... हत्या मामले में हुई... रक्षाबंधन पर जेल में कैदी भाइयो के हाथों में भी बंधी राखी....जेल प्रबंधन ने किया उत्सव का आयोजन बिलासपुर:- चोरी के 2 मामलों का 6 घंटे में खुलासा, शातिर चोर गिरफ्तार... 3.5 लाख का माल बरामद सामाजिक समरसता का संदेश...एसपी पहुँचे गाँव, रक्षाबंधन पर कलाई में बंधाई राखी, बिलासपुर: मोबाइल विवाद में चाकू मारकर युवक की हत्या...बीती रात शनिचरी मोड़ के पास हुई घटना, पचपेड़ी : करैत सांप के काटने से 10 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत....तांत्रिक क्रियाओं में उलझे परिजन, समय... बेलटुकरी में अवैध मुरूम उत्खनन...जब्त वाहन चोरी कर ले गए वाहन मालिक और चालक, पुलिस ने किया मामला दर्... स्कूल में छत का प्लास्टर गिरने से 2 बच्चे हुए घायल.. मौके पर पहुंचे कलेक्टर एवं सीईओ, जर्जर भवन में ... मस्तूरी: किराना दुकान में समान के पैसे मांगने पर माँ बेटे से मारपीट, हंसिए से आरोपी ने किया हमला VIDEO मल्हार:- लीलागर नदी एनीकट में मिली एक्टिवा…किसी अनहोनी की आशंका,पुलिस जुटी जांच में