
उदय सिंह
मस्तूरी – थाना क्षेत्र के ग्राम ईटवा में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट और धमकी देने का मामला सामने आया है। प्रार्थी नकुल केंवट ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 13 अगस्त की रात करीब 9:30 बजे अगनू केंवट, राकेश केंवट, अरविंद ठाकुर और नारायण केंवट ने मां-बहन की अश्लील गालियां दीं। मना करने पर अगनू केंवट ने लोहे की रॉड से सिर और पैर पर वार किया, जबकि अन्य आरोपियों ने हाथ, थप्पड़ और लात से मारपीट की, जिससे उसे गंभीर दर्द हुआ। घटना के बाद गांव के लोगों ने समझौता कराया, लेकिन 14 अगस्त की रात 9 बजे चारों आरोपी फिर आए और जान से मारने की धमकी दी, कहते हुए कि “एक जने की बलि चढ़ानी पड़ेगी”। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS और 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।