
उदय सिंह
मस्तूरी – थाना क्षेत्र में एक ग्रामीण मछली पकड़ते समय तेज बहाव में बह जाने से लापता हो गया था, एसडीआरफ की टीम ने 24 घंटे बाद रेस्क्यू कर उसकी लाश बरामद की है वही मस्तूरी पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम लावर निवासी नकुल केवट उम्र 44 वर्ष गुरुवार दोपहर में गांव से गुजरी अरपा नदी में जाल लेकर मछली पकड़ने गया हुआ था नदी से काफी देर तक बाहर नहीं आने पर आसपास के ग्रामीणों ने इसकी जानकारी नकुल के परिजनों को दी जिसके बाद इसकी सूचना मस्तूरी पुलिस की दी गई जो मौके पर पहुंच तलाश में जुट गई,
नहीं मिलने पर बिलासपुर से एसडीआरफ की टीम को बुलाया गया देर शाम तक रेस्क्यू अभियान चलाया गया लेकिन लापता नकुल का कही पता नहीं चल पाया अंधेरा होने से रेस्क्यू को रोकना पड़ा शुक्रवार को फिर से एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू की जिसके बाद दोपहर 3 बजे के आसपास घटना स्थल से आगे एनीकट के पहले लाश मिली, जिसे टीम ने रिकवर कर बाहर निकाला, जिसके बाद मस्तूरी पुलिस शव को पंचनामा कारवाई के बाद पोस्टमार्टम में भेज आगे की जांच कार्रवाई में जुट गई है।