
रमेश राजपूत

जांजगीर-चांपा – जिले के अकलतरा जनपद पंचायत कार्यालय मे दबिश देकर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आरईएस के सब इंजीनियर सुमित सिंह राजपूत और उसके निजी सहयोगी राजकुमार रात्रे को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस मामले मे शिकायतकर्ता राजेश ढोसले ने बताया कि उनकी पत्नी ग्राम पंचायत मुड़पार की पूर्व सरपंच थी पुराने कार्याें का मुल्यांकन नही होने की वजह से भुगतान लंबित था बार बार निवेदन के बावजूद मुल्यांकन नही किया जा रहा था इसी बीच आरईएस के इंजीनियर सुमित सिंह राजपूत के द्वारा उनसे कार्य के मुल्यांकन के बदले 40 हजार रूपये की रिश्वत मांगी गई थी इस संबंध मे राजेश ढोसले के द्वारा एंटी करप्शन ब्यूरो मे शिकायत की गई थी

जिसके बाद आज का दिन तय कर शिकायतकर्ता और एसीबी की टीम पहुँची, करार के मुताबिक 20 हजार रूपये दिये गये जिसके तत्काल बाद एसीबी के टीम ने सब इंजीनियर सुमित सिंह राजपूत और उसके निजी सहयोगी राजकुमार रात्रे को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।