
रमेश राजपूत
बिलासपुर – चकरभाठा पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर सख़्त कार्रवाई करते हुए गुरुनानक ढाबा में तोड़फोड़ और मारपीट करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी कुशल माखीजा ने 19 अगस्त को थाना चकरभाठा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 17 अगस्त की रात करीब 11 बजे आरोपी अंकित तिवारी, छोटू उर्फ हितेश कश्यप व उनके साथी गुरुनानक ढाबा पहुंचे और विवाद करने लगे। इसके बाद 18 अगस्त की रात करीब 10 बजे आरोपी पुनः ढाबे पर पहुंचे और अश्लील गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने शराब पीने के लिए पैसों की मांग की और पैसा न देने पर मारपीट करते हुए ढाबे का कांच का दरवाजा तोड़ दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपियों की पतासाजी कर उन्हें उनके निवास स्थानों से गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में अंकित तिवारी पिता अश्वनी तिवारी (34 वर्ष), छोटू उर्फ हितेश कश्यप पिता दऊवा प्रसाद कश्यप (30 वर्ष), निखिल चंद्राकर पिता स्व. विश्राम चंद्राकर (25 वर्ष), अनिल सोनी उर्फ डोम पिता शंकर लाल सोनी (30 वर्ष) तथा एक नाबालिग शामिल है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने घटना को स्वीकार किया। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया है, वहीं नाबालिग को बाल न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।