बिलासपुर

6 वर्षीय अपहृत बच्चे को किया गया सकुशल बरामद, जांजगीर और बिलासपुर पुलिस जुटी थी तलाश में…जल्द किया जाएगा मामले का खुलासा

रमेश राजपूत

जांजगीर चाम्पा – जिले के बलौदा थाना अंतर्गत ग्राम ठडगाबहरा में छः वर्षीय बालक का अपहरण हो गया था । घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक के साथ आला अधिकारी मौके में पहुंच कर पूछताछ कर रहे थे तभी अपहरण कर्ताओ ने बालक के पिता के मोबाईल में फोन कर 5 लाख रुपए की फिरौती की मांग की है।पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने बताया कि घटना के वक्त छ वर्ष का अनुज कुमार अपने दोस्त के साथ ठडगबहरा मेें अपने दुकान के सामने खेल रहा था । बच्चे की मां दुकान से कुछ समय के लिए घर गई थी। तभी बाईक में सवार एक युवक आया और अनुज कुमार से बातचीत करते हुए उसके पिता बलौदा गए है और वहां बुलाने की बात कही। जिसके बाद अनुज कुमार बाईक सवार के पीछे बैठ गया । जब अनुज की मां घर से बाहर निकली तो अनुज के साथी ने घटना की जानकारी दी। जिसके बाद अनुज की मां ने अपने पति को फोन लगाकर पूछताछ की और अनुज को नही बुलाने की जानकारी मिलने पर परिजनों और आसपास के लोगो से उसकी जानकारी ली गई।

बच्चा का कहीं पता नही चलने पर परिजनों ने बलौदा थाना में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।पांच साल के बच्चे का अपहरण की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी छानबीन में जुट गए और पुलिस के सामने ही अपहरण कर्ताओ ने अनुज के पिता के मोबाईल में फोन कर पांच लाख रुपए की फिरौती की मांग की। इस मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर मौके में पहुंची और मोबाईल लोकेशन ट्रेक करने के साथ साथ बलौदा और आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरा की भी छानबीन शुरु कर दी है। इस बीच बिलासपुर और जांजगीर के अलावा मस्तूरी की पुलिस ने बच्चे को सकुशल खोज निकाला है।

error: Content is protected !!
Letest
शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार रतनपुर में 4 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन,...अटल परिसर का हुआ शुभारंभ बिलासपुर:- लूटपाट और झपटमारी करने वाला ई रिक्शा चालक गिरफ्तार... कब्जे से सोने की चैन और नगदी जब्त भंवर गणेश मंदिर में मूर्ति चोरी की घटना से क्षेत्रवासी आक्रोशित...मस्तूरी जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ... जांजगीर-चांपा: ट्रांसफार्मर से कॉपर पार्ट्स चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार...गिरोह के रूप में कर र... चोरी रोकने व्यापारी ने दुकान में लगाया था बिजली करेंट...संदिग्ध युवक की मौत, व्यापारी पर मामला दर्ज बिलासपुर: ई रिक्शा चालक का आतंक....दो अलग-अलग घटनाओं में बुजुर्गों को बनाया निशाना, एक से सोने की चे... 8 साल के बच्चे का अपहरण... साइबर पुलिस की तेजी और 48 घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद हुआ मासूम...चचेरे भ... मस्तूरी : पोल्ट्री फार्म में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का आरोप....पुलिस ने पास्टर सहित 8 पर ... पचपेड़ी:- अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी....फिर एक आरोपी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार