बिलासपुर

बिलासपुर: मिनीबस्ती, तालापारा और उसलापुर में पुलिस का सर्चिंग अभियान… 18 बदमाशों पर गिरी गाज,

रमेश राजपूत

बिलासपुर – कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने और आम नागरिकों को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराने के लिए बिलासपुर पुलिस ने एक बार फिर सख्ती दिखाई है। थाना सिविल लाइन की टीम ने बीती रात मिनीबस्ती, तालापारा और उसलापुर क्षेत्र में रात्रिकालीन विशेष अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने विभिन्न मामलों में कुल 18 बदमाशों पर कार्यवाही की। पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि असामाजिक तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

मिनीबस्ती में आर्म्स एक्ट की कार्रवाई

मिनीबस्ती क्षेत्र में पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ असामाजिक तत्व अवैध हथियारों के साथ घूमते हैं। इस पर पुलिस ने दबिश दी और तीन युवकों को पकड़ा। इनके पास से हथियार जब्त कर आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत कार्यवाही की गई। आरोपियों में सेवन कुमार पात्रे (22), राम जोशी (20) और विशाल डहरिया (20) शामिल हैं। सभी आरोपी मिनीबस्ती क्षेत्र के ही निवासी हैं।

तालापारा में जुआ एक्ट के तहत छापा

तालापारा क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जुआ अड्डे पर दबिश दी। मौके से 06 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों में सलमान खान (33), अतिक खान (30), सागर हुमने (23), सूरज नवरगं (21), संजय बघेल (19) और त्रिलोक डहरिया (19) शामिल हैं। इनके विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

170 बीएनएसएस के तहत 11 व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

मिनीबस्ती, तालापारा और उसलापुर क्षेत्र में लगातार अशांति फैलाने और शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ पुलिस ने धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की। इस दौरान 11 लोगों को चिन्हित कर रोका गया। इनमें पवन निर्मलकर, परमेश्वर निर्मलकर, अभिषेक पटेल, ईश्वर दास, दिनेश गेंदले, अरविंद यादव, आर्यान बरडोले, साहिल जिज्ञासी, अविनाश बोरकर सहित तालापारा के सलमान खान, अतिक खान, सागर हुमने, सूरज नवरगं, संजय बघेल और त्रिलोक डहरिया शामिल हैं। इनमें से कई आरोपी पहले भी पुलिस कार्रवाई में पकड़े जा चुके हैं।

कुल 18 बदमाशों पर गिरी गाज

इस पूरे अभियान के दौरान पुलिस ने 18 बदमाशों पर सख्त कार्यवाही की। इनमें 03 आरोपी आर्म्स एक्ट, 06 आरोपी जुआ एक्ट और 11 आरोपी 170 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की जद में आए।

पुलिस का संदेश

पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि शहर की शांति और कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे असामाजिक तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस रात्रिकालीन कार्रवाई से स्थानीय नागरिकों ने राहत की सांस ली है। लोगों का कहना है कि ऐसे सतत अभियानों से मोहल्लों में आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगेगी और आमजन सुरक्षित महसूस करेंगे। इस प्रकार बिलासपुर पुलिस ने एक ही रात में तीन क्षेत्रों में छापेमारी कर बदमाशों पर नकेल कसते हुए स्पष्ट कर दिया है कि अपराधियों के लिए अब शहर में कोई जगह नहीं है।

error: Content is protected !!
Letest
जांजगीर-चांपा: ट्रांसफार्मर से कॉपर पार्ट्स चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार...गिरोह के रूप में कर र... चोरी रोकने व्यापारी ने दुकान में लगाया था बिजली करेंट...संदिग्ध युवक की मौत, व्यापारी पर मामला दर्ज बिलासपुर: ई रिक्शा चालक का आतंक....दो अलग-अलग घटनाओं में बुजुर्गों को बनाया निशाना, एक से सोने की चे... 8 साल के बच्चे का अपहरण... साइबर पुलिस की तेजी और 48 घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद हुआ मासूम...चचेरे भ... मस्तूरी : पोल्ट्री फार्म में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का आरोप....पुलिस ने पास्टर सहित 8 पर ... पचपेड़ी:- अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी....फिर एक आरोपी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार घर में घुसकर लूट की कोशिश....गले मे हंसिया अड़ा दी जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार गायों की मौत से आक्रोश....ओखर ग्राम की गौशाला पर लापरवाही का आरोप, भूख से मर रहे मवेशी, सीपत : 13 साल का मासूम आया 11 केवी करंट की चपेट में...खेलते खेलते चढ़ा था बाउंड्री वॉल में, लीलागर नदी एनीकट में सायकल सहित बहे युवक की मिली लाश...अपने मामा के घर जाने नदी पार कर रहा था युवक