
उदय सिंह
मल्हार– पोला के पावन पर्व पर नगर पंचायत मल्हार मे भव्य भोजली शोभायात्रा निकाल कर छोटे खईयां तालाब मे परंपरानुसार विसर्जन किया गयाl अष्टमी के दिन ढभहापारा पीपल चौक में भोजली विराजित की गयी थी एक सप्ताह भोजली की सेवा करने के पश्चात छत्तीसगढ़िया परंपरानुसार पोला के पावन अवसर पर बाजेगाजे के साथ आतिशबाजी करते हुए भव्य शोभायात्रा निकाली गयी ।
भोजली शोभायात्रा का नगर पंचायत मल्हार मे जगह जगह पुजन कर स्वागत किया गया । नगर पंचायत अध्यक्षा धनेश्वरी धनेश्वर कैवर्त भाजपा मंडल महामंत्री राजकुमार वर्मा अध्यक्ष प्रतिनिधि धनेश्वर कैवर्त सभापति मिलूराम कैवर्त सभापति आशुतोष वर्मा पार्षद मिथुन यादव प्रमोद थवाईत रामनिवास कैवर्त रामधन कैवर्त ने मेला चौक के पास भोजली की पुजा अर्चना कर नगर पंचायत मल्हार की सुख समृद्धि की कामना की । भोजली को छोटे खईया तालाब शिवघाट मे परंपरागत भोजली गीत गाकर विर्सजित किया गया तथा सभी लोगो ने एक दुसरे को भोजली भेंटकर बधाईयां दी तथा बड़ो से आशीर्वाद लिया । छत्तीसगढ़ की प्राचीन परंपरा को ध्यान में रखते हुए ढभहापारा की मातृशक्ति द्वारा गढंचौक में सुवा गीत गाकर सुवा नित्य कर गेढी से पोला तोडा गया ।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष धनेश्वरी धनेश्वर कैवर्त महामंत्री राजकुमार वर्मा, सभापति मिलुराम कैवर्त आशुतोष वर्मा मिथुन यादव प्रमोद थवाईत विष्णु संतोष कैवर्त बहोर कैवर्त रामधन कैवर्त भारत कैवर्त शिवा लखन मातृशक्ति अमेरिका सजनी संजना रेनू रितु खुशबू पुष्पा नंदनी तथा विजय इंदल मोहित रोहित संजय वर्मा रामकुमार वर्मा योगेश्वर सहित सैकड़ो की संख्या में माताएं और बालिकाएं सम्मिलित हुए l